National filariasis बच्चों को दवा खिलाकर शुभारंभ किया गया राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

National filariasis

National filariasis बच्चों को दवा खिलाकर शुभारंभ किया गया राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

National filariasis सक्ती ! राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम का अल्बेंडाजोल गोली खाकर जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने किया शुभारंभ कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना व्दारा नगर के आत्मानंद स्कूल में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल में बच्चों को अल्बेंडाजोल गोली खिलाकर एवं स्वयं गोली खाकर शुभारंभ किया गया है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

National filariasis जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी बच्चों के पालकों युवाओं महिलाओं एवं पुरुषों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अल्बेंडाजोल डी- ई -सी गोली खाकर होने वाले फाइलेरिया बीमारी से बचा जा सकता है नुपुर ने बताया कि प्रथम दिवस में स्कूल, आंगनबाडी, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सामुहिक दवा सेवन कराया जायेगा तथा शेष दिवसों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाडी और मितानिन द्वारा घर- घर जाकर दवा सेवन कराएंगे एवं लक्षित जनसंख्या को डी.ई.सी. एवं अलबेन्डाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा !

National filariasis इसके लिए डभर जैजैपुर मालखरौदा सक्ती स्वास्थ्य विभाग मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु निरीक्षण के लिए सुपरवाईजर, दल गठित किया गया है !

National filariasis वहीं आज आत्मानंद स्कूल में 400बच्चौ ने एल्बेंडाजोल डी* ई* सी की गोली बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिलाई गई इस अवसर पर एसडीएम रेना जमील जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी सिंह सहित स्कूल के प्राचार्य शिक्षक स्वास्थ्य विभाग विभाग के कर्मचारी उपस्थित है !

US Open title यूएस ओपन खिताब जीत कर अल्काराज़ ने एटीपी रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU