National Education Policy 2020 : ढूटीकोना में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न
National Education Policy 2020 : बसना ! राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की निर्देश एवं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बसना विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र ढूटीकोना में 6 अगस्त 2024 को संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सभी पालकों,अतिथियों द्वारा भारतीय संस्कृति अनुसार मां भारती मां सरस्वती के तैल चित्र के पूजन एवम दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया गया जिसमें शासन से प्राप्त 12 बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
इन 12 बिंदु में मेरा कोना ,छात्र दिनचर्या ,बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक ,बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा ,पुस्तक उपलब्धता ,बस्ता रहित शनिवार ,बच्चों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षा एवं पोषण की जानकारी ,आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र ,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं,न्योता भोजन,लंबी अनुपस्थिति डिजिटल क्लास एवं विभागीय जानकारी आदि विषयों पर डॉक्टर वीरेंद्र कर ,नंदराम साहू ,डॉक्टर गिरधारी साहू सालिकराम टंडन द्वारा विस्तार पूर्व चर्चा किया गया ।
कार्यक्रम के निरीक्षण में आए अनुविभागीय अधिकारी (रा) बसना डॉ रविराज ठाकुर सर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक पालक में जो दूरी होती है उसे दूर करना ही आज की बैठक का प्रमुख उद्देश्य है और आगे भी इस प्रकार की बैठक रखी जाएगी वहीं उपस्थित अन्य अधिकारियों में जनपद पंचायत सीईओ सनत महादेवा,श्री कृष्ण कुमार साहू तहसीलदार बसना ,श्री उपेन्द्र नाग उद्यानिकी विभाग बसना द्वारा भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि शिक्षक पालकों में सामंजस्य स्थापित करते हुए शाला विकास में हर संभव मदद करने की अपील की।
National Education Policy 2020 : अध्यक्षता श्याम कुमार भोई संकुल प्राचार्य हाई स्कूल ढूटीकोना द्वारा किया गया। और अंत में संकुल समन्वयक इंदल कुमार पटेल ने आभार प्रकट करते हुए विद्यालय एवं संकुल को आगे बढ़ाने में मदद करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम पर हाई स्कूल परिसर में अनेक छायादार, फलदार पेड़ उपस्थित अतिथियों द्वारा लगाया गया।
CGPSC recruitment scam : CGPSC भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई की एंट्री, आइये जानें पूरा मामला
National Education Policy 2020 : कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों में धनेश्वरी अजेय (प्रधान पाठक), रमशिला साहू(प्रधान पाठक), ज्योत्सना प्रधान, लोकनाथ पटेल (प्रधान पाठक)आदि।सरपंच खीरसागर पटेल (ग्राम पंचायत करनापाली), हीरालाल साहू (गौंटिया),ओमप्रकाश पटेल, बिहार लाल बरिहा, टिकेश्वर साहू, बिन्नू पटेल, नारद दीवान ,धनीराम नेताम , चंपा सिदार,कौशल सिदार, नवरतन सिदार, सत्यभामा सिदार, लीला निषाद, संध्या चंद्रवंशी , टिकेश्वर पटेल, हेमंत यादव, शोभा यादव , रेवती प्रसाद,डंकेश्वर पटेल, सीताराम दीवान, डिग्री लाल साहू आदि बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दी और इस बैठक का खूब सराहना किया।
उक्त जानकारी संकुल के मिडिया प्रभारी डॉ गिरधारी साहू ने दी।