Narayanpur News Today पीएससी के घोटालेबाजों को बचाने की कोशिश में लगी है कांग्रेस : सुदीप झा

Narayanpur News Today

Narayanpur News Today पीएससी के घोटालेबाजों को बचाने की कोशिश में लगी है कांग्रेस : सुदीप झा

 

Narayanpur News Today नारायणपुर !   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के घोटालेबाजों को बचाने की पुरजोर कोशिश करने लगे हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी सुदीप झा ने पीएससी घोटाले में कांग्रेस सरकार की संलिप्तता बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक जगह कहते हैं कि पीएससी घोटाले के संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई करेंगे।

 

Narayanpur News Today  दूसरी तरफ सक्ती के कार्यक्रम में दावा करते हैं कि पीएससी में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब मुख्यमंत्री पहले यह बताएं कि क्या सरकार ने पीएससी की गड़बडिय़ों को लेकर किसी जांच की घोषणा की है? जब जांच हो ही नहीं रही है तो दोषी कौन पाए जाएंगे? रही बात शिकायत मिलने की तो मामला हाइकोर्ट तक पहुंच चुका है, मीडिया में गड़बडिय़ों के कई किस्से आ चुके हैं। इसके बाद उन्हें किससे और कैसी शिकायत का इंतजार है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री और कांगे्रस पीएससी घोटाले को ठंडे बस्ते में डालकर रफादफा कर दोषियों को बचाने का प्रयास ही कर रहे हैं।

झा ने कहा कि पीएससी का परिणाम आने के बाद ही यह सच्चाई सबके सामने आ गई थी कि सरकारी भर्ती में पैसा और भाई भतीजावाद का बोलबाला है। मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों और भाजपा ने सवाल किया तब भूपेश बघेल ने इस विषय को हल्के में लिया था। इस कारण भी प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा ठगे गए लाखों युवा अक्रोशित हैं।

 

Narayanpur News Today  इस बात की चिंता जब माननीय उच्च न्यायालय ने जताई तब भी भूपेश सरकार ने सीजीपीएससी की गड़बडिय़ों की जांच करने की कोई घोषणा नहीं की। वे कहते रहे, कोई शिकायत उन्हें गड़बड़ी की प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में लोक सेवा आयोग में हुई गड़बडिय़ों के बारे में बात की और दोषियों को भाजपा सरकार के द्वारा दंडित किए जाने का ऐलान किया तब कहीं जाकर मुख्यमंत्री भी दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कहने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और बड़ी संख्या में कांग्रेसी घोटाले, घपले में इस कदर फंसे हुए हैं कि उनके द्वारा दोषियों को दंडित करने की बात कहना शोभा नहीं देता। जो मुख्यमंत्री अपने नेता राहुल गांधी के सामने पीएससी घोटाले को झुठला दे वह इस मामले में क्या जांच कराएंगे? ऐसा लगता है मानो अगर पीएससी घोटाले की जांच हुई तो लपेटे में मुख्यमंत्री और पूरी सरकार आएगी।

 Unique Performance : भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन जिस रोड का विधायक द्वारा होने वाला है भूमि पूजन,देखिये VIDEO

इस भय से भूपेश बघेल जांच की घोषणा नहीं कर रहे हैं। भाजपा लगातार यह मांग कर रही है कि अगर सरकार सचमुच में दोषियों का पता लगाना चाहती है तो इस मामले की जांच सीबीआई को तत्काल सौ देना चाहिए। लेकिन भूपेश सरकार में ऐसा करने की हिम्मत नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU