Narayanpur News : मुख्यमंत्री की देवगुड़ी निर्माण की योजना पर सरपंच सचिव लगा रहे है फलीता

Narayanpur News : मुख्यमंत्री की देवगुड़ी निर्माण की योजना पर सरपंच सचिव लगा रहे है फलीता

Narayanpur News : मुख्यमंत्री की देवगुड़ी निर्माण की योजना पर सरपंच सचिव लगा रहे है फलीता

 

देवगुड़ी शेड और पेवर ब्लाक लगने के कुछ महीने में ही लगे उखड़ने

लाइट और पानी की व्यवस्था लिए बगैर लगाया बोर्ड

ग्रामीणों में भारी रोष

Narayanpur News : नारायणपुर- नारायणपुर जिले कि आदिवासी संस्कृति और परंपरा को सहेजने के उद्देश्य से जिले के दोनो ब्लाक के 104 ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी का निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार करा रही है लेकिन सरकार की मंशा पर निर्माण कार्य में सरपंच सचिव द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से पानी फेरता नजर आ रहा है ।

Narayanpur News : मुख्यमंत्री की देवगुड़ी निर्माण की योजना पर सरपंच सचिव लगा रहे है फलीता
Narayanpur News : मुख्यमंत्री की देवगुड़ी निर्माण की योजना पर सरपंच सचिव लगा रहे है फलीता

https://jandhara24.com/news/165909/film-jailer/

Narayanpur News : जहा एक ओर अबूझमाड़ के पहुंच विहीन इलाको में निर्माण के बैगर ही राशि निकाले जाने के मामले सामने आए है वही नारायणपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बावड़ी के आश्रित ग्राम गोंगला में बनाए गए देवगुड़ी का शेड की गुणवत्ता और लगाया गया पेवर ब्लाक भी उखड़ने लगा है वही

लाइट और पानी की व्यवस्था भी नही किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी साफ दिखी। देवगुड़ी शेड में लगा पोल हो या देवगुड़ी की छत में लगा कैची बनाए गए स्टिमेंट के हिसाब से लोहे का उपयोग किया जाना था उनका उपयोग नहीं किया गया है वही पेबर ब्लाक लगाने में मापदंड का कोई खयाल

ही नही रखा गया है जिसके चलते जगह जगह में दबने के साथ ही उखड़ने लगा है । ग्रामीणों का कहना है कि देवगुढ़ी का निर्माण के दौरान लाइट , पानी और अच्छा शेड बनाकर चलने के लिए पेवर ब्लाक लगाने का बोला था जो लगा वो भी अच्छा नहीं लगा है और लाइट पानी की व्यवस्था भी

New delhi today news : सिख दंगा मामले में टाइटलर को 10 दिन की मोहल्लत

नही की गई है । सरकार गांव के विकास के लिए राशि देती है लेकिन सरपंच सचिव अपनी जेब भरने में लगे रहते है । वही भाजपा के मंडल महामंत्री जैकी कश्यप ने कहा कि आदिवासी सस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए मुख्यमंत्री देवगुड़ी का निर्माण गांव गांव में करने की बात कह रहे है

Narayanpur News : मुख्यमंत्री की देवगुड़ी निर्माण की योजना पर सरपंच सचिव लगा रहे है फलीता
Narayanpur News : मुख्यमंत्री की देवगुड़ी निर्माण की योजना पर सरपंच सचिव लगा रहे है फलीता

लेकिन परंपरा और संस्कृति के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार कर रहे है। वही जिले के प्रभारी और छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी मंत्री कवासी लखमा मीडिया में भ्रष्टचार की खबरे आने पर कार्यवाही नही होती कहते है जिससे आप अंदाजा लगा

सकते है इनकी योजना क्या है और ये किस तरह भ्रष्टचार को बढ़ावा देकर कमीशन खोरी का काम कर रहे है । वही जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव ने देवगुड़ी निर्माण में अनियमिता का मामला मीडिया द्वारा सामने लाए जाने की बात कहते हुए जनपद पंचायत सीईओ से जांच कर लापरवाही पाए जाने पर सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU