Narayanpur News : शराब घोटाले को लेकर भाजयूमो ने किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

Narayanpur News : शराब घोटाले को लेकर भाजयूमो ने किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

Narayanpur News : शराब बंदी कि बात करने वाली भुपेश सरकार में ऑन लाईन शराब कि बिक्री चालू हो गई – भाजपा नेता

https://jandhara24.com/news/160469/2000-rupee-note/

Narayanpur News : 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से कांग्रेस सरकार कि असलियत जनता के सामने अस गई -पंकज जैन

नारायणपुर -प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भाजयुमो जिला नारायणपुर ने भुपेश सरकार के द्वारा किये गए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर ग्रामीण मंडल के जम्हरी बाजार स्थल में नुक्कड सभा का आयोजन कर भुपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला।इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि आप सभी लोग दिल्ली सरकार के

शराब घोटाले से भलीभांति वाकिफ हैं, अब छत्तीसगढ़ में इससे भी बड़ा घोटाला उजागर हुआ है, जो कि 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है। आगे पंकज जैन ने कहा की कोर्ट में ईडी ने तथ्य प्रस्तुत किये, इसके बाद कोट ने इन्वेस्टिगेशन के लिए अनवर ढेबर को 14 दिन की रिमांड पर ईडी के हवाले कर दिया। ईडी ने जो कोर्ट में जानकारी दी है, 2019 से

2022 तक आबकारी विभाग में जमकर लूट मचाने वाला भ्रष्टाचार हुआ है। अनवर ढेबर किसी सरकारी पद मे न होते हुए भी अपने भाई एजाज ढेबर व एक अन्य भाई के साथ सिंडिकेट चला रहा था, और छत्तीसगढ़ की सभी सरकारी शराब दुकानों को संचालित भी कर रहा था। हर सरकारी दुकान से 30 से 40 प्रतिशत अवैध शराब बेची जा रही थी,

जिसके लिए बाकायदा डुप्लीकेट होलोग्राम व बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा अंग्रेजी शराब व देशी शराब में प्रति बोतल कमीशन फिक्स किया गया था, जिसकी वसूली अनवर ढेबर का सिंडिकेट कर रहा था।ये ईडी द्वारा दी गयी प्राथमिक जानकारी है, इन्वेस्टिगेशन के बाद और भी चौकाने वाले है । यह मामला उजागर होने के बाद

Career Tips : इन jobs को AI कभी नहीं कर सकती खत्म, अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए…देखे पूरी डिटेल

राज्य सरकार की असलियत जनता के सामने सामने आ चुकी है। सभा को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन व ओरछा मंडल अध्यक्ष प्रताप मंडावी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भुपेश सरकार के खिलाफ महिलाओ का आक्रोश स्वाभाविक है भाजपा के समय चरण बद् रूप से शराब दुकानों को बंद करने कि प्रक्रिया शुरू कि गयी थी लेकिन भूपेश

बघेल के संरक्षण में शराब दुकानों ने बढ़ोतरी हो गयी, ऑन लाईन शराब कि बिक्री चालू हो गई भुपेश सरकार ने शराब कि खपत को कम करने के बजाये बढ़ाने कि तरफ ध्यान दिया इस प्रकार से छतीसगढ़ कि माता बहनो के घर कि सुख और शांति को कांग्रस सरकार ने बर्बाद किया।शराब का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव घर परिवार में महिलाये ही झेलती है।

शराब बंदी का वादाखिलाफ़ी करने वाली भुपेश सरकार के खिलाफ छतीसगढ़ कि महिलाएं कमर कसकर तैयार है सभी महिलाएं आने वाले 2023 के चुनाव में इस सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने आतुर है।सभा का सफल संचालन भाजयूमो जिलामहामंत्री दिपेन्द्र भोयर व आभार भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नानू नाग ने किया। इस अवसर पर

भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संदीप झा, समधू राम,भुजबल सूर्यवंशी, केशव नाग, कमल कोर्राम, प्रितेश जैन, धनंजय बघेल, लल्ला नाग, पम्पू उसेंडी, टीपू राठौर, राजेश ठाकुर सहित अन्य भाजयूमो पदाधिकारी,कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU