You are currently viewing Narayanpur CG Latest News : नेशनल डेड लिफ्ट चैम्पियन शिप में अव्वल रही यासमीन का हुआ भव्य स्वागत

Narayanpur CG Latest News : नेशनल डेड लिफ्ट चैम्पियन शिप में अव्वल रही यासमीन का हुआ भव्य स्वागत

Narayanpur CG Latest News : नेशनल डेड लिफ्ट चैम्पियन शिप में अव्वल रही यासमीन का हुआ भव्य स्वागत

स्ट्रांग लेडी ऑफ छत्तीसगढ़ जूनियर का भी मिला खिताब

रेप फिटनेस जिम द्वारा आयोजित हुआ भव्य सम्मान समारोह

तमिलनाडु चेन्नई में आयोजित हुई चैम्पियन शिप

Narayanpur CG Latest News : नारायणपुर ब्यूरो:-नेशनल चैम्पियन शिप तमिलनाडु चेन्नई में आयोजित की गई,नेशनल डेड लिफ्ट चैम्पियन शिप में नारायणपुर की यास्मीन अव्वल रही वही जूनियर कैटेगरी में यासमीन को स्ट्रांग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब मिला

Also read  : CG News : नरेंद्र मोदी जीके जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में पूरे भारत में सम्मान के साथ मनाया जा रहा है

Narayanpur CG Latest News : नारायणपुर आगमन पर यासमीन का भव्य स्वागत हुआ यासमीन रैप फिटनेस जिम से ट्रेनिंग ले रही थी, रैप फिटनेस द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के संभाग अध्यक्ष

Also read  :https://jandhara24.com/news/117841/the-bear-and-the-young-man-died-after-being-hit-by-a-current-wire-laid-in-the-field/

अभिषेक बेनर्जी वही विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष रवि साहू एवं युवा व्यवसाई अभिजीत शाहा शामिल हुए, आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक बनर्जी ने कहा यह नारायणपुर के लिए

गर्व का विषय है कि नारायणपुर जैसे संवेदनशील से जिले से खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जीत दर्ज कराई, उन्होंने विनर यास्मीन को बधाई देते हुए आयोजक रैप फिटनेस जिम का भी आभार जताया,वही यासमीन ने कड़ी मेहनत कर इस

सफ़र को आगे जारी रखने की बात कही रैप फिटनेश के संचालक सुशिल ने बताया हमारे जीम के लिए बहुत ही हर्ष

का विषय है हमारे जिम से यास्मीन जूनियर के डिग्री से स्ट्रांग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब जीती है वही इससे पहले 57 केजी ग्रुप में नेशनल पावर लिफ्टिंग में अव्वल रही यह खेल चेन्नई मे आयोजित की गई थी, सम्मान समारोह में रैप

फिटनेश के संचालक सुशिल सर,वीर हनुमान अवार्डी  हरी नाथ जी,छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के संभाग अध्यक्ष अभिषेक बेनर्जी, जिलाअध्यक्ष रवि साहू, जिला महासचिव संतनाथ उसेण्डी, सचिव अविनाश देवांगन, दिनेश रजक उपाध्यक्ष

हरिया सोनी, सूरज साहू, समाजसेवी युवा व्यवसाई अभिजीत शाहा, जिम ट्रेनर गोलू मंडल जिम संचालिका डिगेश्वरी देवांगन सपना,इंदु देवांगन,मोहम्मद फारुख समेत समस्त जिम के सदस्य एवं नगरवासी उपस्थित थे, मंच का संचालन सुप्रसिद्ध सिंगर मार्तंड सिंग राजपूत ने किया।

Leave a Reply