Narayanpur : मांग पूरी नहीं होने के विरोध में अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने इरकभट्टी धरना स्थल पर लहराया काला झंडा

Narayanpur : मांग पूरी नहीं होने के विरोध में अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने इरकभट्टी धरना स्थल पर लहराया काला झंडा

 

जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना स्थल पर लगा रहेगा काला झंडा

Narayanpur : नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के इरकभट्टी में पिछले 110 दिनों से तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने के विरोध में धरना स्थल में काला झंडा फहराया । ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना स्थल पर काला झंडा लगा रहेगा । 18 अक्तूबर से अपनी तीन सूत्रीय मांगो को

Narayanpur : लेकर धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि अपनी तीन सूत्रीय मांग पेशा कानून लागू करने , वन संरक्षण अधिनियम 2022 और नवीन पुलिस कैंप की योजनाओं को रद्द करने की मांग को लेकर हम अबूझमाड़ के सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे है लेकिन शासन प्रशासन ने अब तक हमारी मांगो को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है और ना ही

हमसे बात करने आए है इसलिए हम धरना स्थल पर काला झंडा फहराया है जो मांग पूरी नहीं होने तक धरना स्थल पर लगा रहेगा ये धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन तक जारी रहेगा ।

ज्ञात हो कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के घने जंगलों के बीच बसे इरकभट्टी में तीन सूत्रीय मांगो को लेकर 9 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण 18 अक्तूबर से धरने पर बैठे है और अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होने के विरोध में रैली निकालकर धरना स्थल पर काला झंडा फहराया । ग्रामीणों का कहना है कि

अबूझमाड़ में पेशा कानून लागू किया जाए , वन संरक्षण अधिनियम 2022 और नवीन पुलिस कैंप रद्द करने की मांग कर रहे है क्योंकि बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के बैगर निर्माण कार्य से लेकर पुलिस कैंप खोले जा रहे है । नवीन पुलिस कैंप खुलने के बाद ग्रामीणों को परेशान किया जाता है जबरन नक्सली बताकर जेल भेजा जाता है ।

ढोंडरीबेड़ा में नया पुलिस कैंप खुला है और कैंप वाले ड्रोन से नदी में नहाते महिलाओ के वीडियो बना रहे है क्या ये सही है । इसलिए हमने धरना स्थल पर काला झंडा फहराया है जो हमारी मांग पूरी नहीं होने तक लगा रहेगा और हम अनिश्चितकालीन धरने पर ऐसे ही बैठे रगेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU