Narayanpur : विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया

Narayanpur :

Narayanpur : विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया

Narayanpur : नारायणपुर ! केरलापाल स्थिति कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र नारायणपुर में उत्तराकुमार कश्यप जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के आदेशानुसार अंबा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव , हरेंद्र सिंह नाग , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर तालुका सीमित नारायणपुर के आदेशानुसार विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

Narayanpur जिसमें उपस्थित महिलाएं एवं विद्यार्थियो को चंद्र प्रकाश कश्यप शोषण के विरूद्ध अधिकार ,धर्म के विरूद्ध अधिकार, समानता का अधिकार, हिंदू उतरा अधिकार संपत्ति का अधिकार व श्री सनातन मेरसा विधिक अधिकारी किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर के द्वारा पोक्सो एक्ट, बालकों के लैंगिक अपराधो से संरक्षण अधिनियम 2012, बाल श्रम प्रतिषेधअधिनियम,बाल विवाह प्रतिषेधअधिनियम 2006,मोटर व्हीकल एक्ट एवं पी एल वि घासी राम नेताम प्रबंध कार्यालय के द्वारा टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005,सालेहा परवीन सिटी कोतवाली नारायणपुर के द्वारा घरेलू हिंसा से सुरक्षा अधिनियम 2005, नालसा टोल-फ्री नम्बर 15100 एवं बच्चों की आपातकालीन में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी वहीं रूपाली बघेल थाना कोहकमेटा के द्वारा साइबर क्राईम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की विधिक जानकारी दी गई।

Bhatapara Latest News : कैसे करे रोजी – रोटी का इंतजाम ?

शिविर में मौजूद कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया सुश्री डॉ रत्ना नाशिने एवं समस्त प्रोफेसर उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU