Narayanpur : स्व.पाण्डुराम मेटामी की स्मृति में फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज

Narayanpur :

Narayanpur उद्घाटन मैच में कोहकामेटा जोन ने बेनूर जोन को 1-0 से हराया

दूसरे मैच में ओरछा जोन ने बिजली जोन को 3-0 से हराया

 

Narayanpur :

 

Narayanpur नारायणपुर – नारायणपुर जिले के क्रीड़ा परिसर मैदान में स्व. पाण्डुराम मेटामी की स्मृति में तेदत फुटबाल क्लब नारायणपुर द्वारा संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियेगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले को नारायणपुर को 8 जोन में बांटा गया है जिसमें क्रमश: टीमें इस प्रकार है- बेनूर जोन , एडका जोन, कोहकामेटा जोन , ओरछा जोन , कुतुल जोन , सोनपुर जोन , बम्हनी जोन और बिजनी जोन शामिल है । इस प्रतियोगिता में कोण्डागांव एवं कांकेर जिले की टीमें भी भाग लें रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया।

उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि सुनिता मांझी , नगर पालिका अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि स्वामी कृष्णामृतानंद महाराज प्राचार्य रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कोहकामेटा जोन और बेनूर जोन के मध्य खेला गया जिसमे मध्यांतर के पूर्व कोहकामेटा जोन के जर्सी नं. 05 अंकुर नूरेटी ने 43 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई और यहीं बढ़त 1-0 अंतिम समय तक रहा। इस प्रकार कोहकामेटा जोन 1-0 से विजयी रही।

मैच में रेफरी आशीश गोटा R-1 मनीराम नेताम R-2 संजीत वड्डे और टेबल रेफरी कु· लक्ष्मी कचलाम रहीं। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 41 हजार एवं ट्राफी द्वितीय पुरस्कार 31000 एवं ट्राफी दिया जायगा वही अन्य आकर्षक उपहार है । जिसमें प्रथम और द्वितीय पुरस्कार एवं ट्राफी जिला व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज जैन व तेदत फुटबाल क्लव नारायणपुर द्वारा दिया जा रहा है । मैच का आनंद उठाने के लिए नगर अधिक से अधिक संख्या में नगर के नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही जिला फुटबाल संघ के सचिव अजीत मेनन, संघ के सदस्य अख्तर अली एवं लेदर फुटबाल क्लब के प्लेयर उपस्थित रहे।

वही रविवार को प्रतियोगिता का दूसरा मैच ओरछा जोन और बिजली जोन के मध्य मैच था । इस दौरान जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि हेमंत संचेती जी न्यूज पत्रकार खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । मैच के मध्यांतर तक दोनों टीमें 0-0 पर रहीं। मध्यांतर के बाद ओरछा जोन के जर्सी नं.6 मनोज लेकाम ने मैच के 68 वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरा गोल गणेश कोर्राम जर्सी न. 7 ने मैच के 32 ने मिनट में बढ़त 2 – 0 कर दिया। 83 वें मिनट में ऑन गोल के साथ बढ़त 3-0 हो गया। अंतिम स्कोर 3-0 रहा। मैच के रेफरी प्रहलाद पहावी R-1 रैं सिंह करेगा R-2 मनीराम नेता एवं कोर्थ ऑफिसियल कु. लक्ष्मी कचनाम रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU