Narayanpur : डिवाइडर वाहन की ठोकर से हुआ अलग, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

Narayanpur :

Narayanpur डिवाइडर वाहन की ठोकर से हुआ अलग, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

Narayanpur नारायणपुर – नारायणपुर जिला मुख्यालय में सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है जो तय समय सीमा से अधिक समय होने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया है । वही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई बार शिकायत भी की गई इसके बावजूद गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य अधिकारियों के सानिध्य में निरंतर जारी है । सड़क की गुणवत्ता हो या नाली या फिर डिवाइडर की गुणवत्ता इसको लेकर आम नागरिक से लेकर जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई लेकिन अधिकारी के सर पर जु तक नही रेंगी ।

ताजा मामला जगदीश मंदिर के पास डिवाइडर का है जो कि वाहन की ठोकर से अलग हो गया , वाहन की ठोकर तेज थी या फिर डिवाइडर की गुणवता घटिया है इसका जवाब निर्माण करा रहे इंजीनियर ही बता पाएंगे । इससे पहले सड़क निर्माण कार्य चेक करने आई लोक निर्माण विभाग के वाहन के अधिकारियों से गुणवत्ता को लेकर जब जवाब तलब किया गया तो उन्होंने ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी द्वारा जानकारी दी जाने की बात कही ।

Korea Crime : हत्या के आरोपी को चंद घंटो में कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसडब्ल्यूसी गोदाम के सामने नाली के ऊपर टीपर वाहन के चक्के चढ़ जाने से नाली के ऊपर का स्लैब गिर गया था । वही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर तीर्थ कशयप का कहना है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है , डिवाइडर को किसी बड़ी गाड़ी ने जबर्दस्त ठोका है जिस वजह से डिवाइडर टूट गया । डिवाइडर स्लैब के साथ अलग नहीं हो इसलिए 8 एमएम का सिंगल रॉड बीच बीच में डाला गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU