My soil – my country : मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

My soil - my country :

My soil – my country मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

My soil – my country चारामा-शा उ मा वि. लिलेझर में एनएसएस यूनिट के द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत दिनांक 19 जुलाई से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत एनएसएस यूनिट के द्वारा अमृत सरोवर ग्राम लिलेझर में 80 पौधों का रोपण कर संवर्धन की जिम्मेदारी ली गई। हर घर तिरंगा अभियान चलाकर समुदाय को तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया गया।

My soil – my country कार्यक्रम के तहत ग्राम के हृदय स्थल पर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास वीरों का सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित किया गया, पंच प्रण के तहत समस्त ग्रामवासी जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवकों के द्वारा पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरों का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम में निवासरत सेवानिवृत्त सेनाकर्मी की पत्नी हेमलता सेन पति संजीत सांडिल्य का सम्मान किया गया ।

राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान कार्यक्रम के तहत शा उ मा वि के विद्यालय प्रांगण में संपूर्ण ग्राम तथा अन्य विद्यालयों का एक साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सामूहिक राष्ट्रगान एवं प्रभात फेरी निकालकर ग्राम भ्रमण किया गया। वृक्षारोपण के तहत एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा हाथ में पौधे तथा मिट्टी लेकर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लिया गया।

वसुधा वंदन के तारतम्य में स्कूल में अध्ययनरत बच्चे अपने गांव की मिट्टी को अमृत सरोवर के पास एकत्र किए।

Sakti Collector : विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए कलेक्टर और एसपी ने किया स्ट्रांग रूम भवन का निरीक्षण

सभी कार्यक्रम एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अमित सक्सेना ,राजेश कुमार कोमरा एवं हिमालय सिंह गंगराले प्राचार्य के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU