Muttiah Muralitharan Biopic : महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब इस ‘महान गेंदबाज’ के जीवन पर आ रही फिल्म….
Muttiah Muralitharan Biopic : मुंबई। विश्व के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर एक फिल्म बन रही है। जिसका पहला लुक जारी किया गया है।

Muttiah Muralitharan Biopic : जो देखने में काफी इंप्रेसिव लग रहा है। इस फिल्म का नाम 800 होने वाला है। मुथैया मुरलीधरन की BIOPIC को MS Sripathy डायरेक्ट करने वाले है।
MS Sripathy के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का मोशन पोस्टर काफी तगड़ा है।
इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म को काफी ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है। पहले इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड रोल प्ले करने वाले थे लेकिन उन्होंने बात में इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए।
