Murder case : हत्याकाण्ड के आरोपी- मंगू राम पिता मल्ला ताती को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Murder case :

Murder case :  हत्याकाण्ड के आरोपी- मंगू राम पिता मल्ला ताती को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Murder case :  दन्तेवाड़ा !   प्रार्थी राजू कुंजामी पिता स्व. ईदा कुंजामी उम्र 30 वर्ष ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया  ग्राम नेटापुर में नवाखाई त्यौहार मना रहे थे।

Murder case :  गांव में देर रात तक खाना पीना व शराब सेवन व नाच गाना का कार्यक्रम चल रहा था। दूसरे दिन दिनांक 12.10.2023 को सुबह 07.00 बजे प्रार्थी राजू कुंजामी को पता चला कि इसके बडे़ भैया भीमदेव कुंजामी को जान से मार दिये है। यह सुनकर अपने बडे़ भैया के घर तरफ जाकर घटना के बारे पता करने पर भतीजा संतोष कुंजाम बताया कि बीते रात संतोष अपने पिता भीमदेव के साथ खाना खाकर जमीन मे सोये थे कि रात्री करीबन 03.00 बजे ग्राम नेटापुर के मंगु पिता मल्ला व राजू पिता सन्नू घर आकर शराब पीना है बोलकर संतोष को घर से भगा दिये। संतोष वहां से निकलकर अपने दूसरे घर में मां के साथ सोने चले गया। जब संतोष सुबह 06.00 बजे घर जाकर देखा तो भीमदेव कुंजाम खुन से लथपथ मृत अवस्था मे पड़ें थे।

सिर में गंभीर चोट लगने से खुन निकला था। भीमदेव की हत्या ग्राम नेटापुर के मंगु पिता मल्ला व राजू पिता सन्नू दोनो पुराने जमीन विवाद को लेकर किसी ठोस वस्तु से सिर में मारकर हत्या किये है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Sakti Latest News : अडाणी के लिए सरकार बनाना चाहती हैं भाजपा : गिरधर जायसवाल

Murder case :  मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  गौरव राय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल उयके के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय पटेल, उप निरीक्षक राम कुमार श्याम, महिला प्र0 आर0 भारती मण्डावी, आरक्षक भूवनेश्वर नेताम, आरक्षक शम्भू पुजारी, आरक्षक अजीत पैकरा आरक्षक गोपाल पुजारी, के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये प्ररकण के एक आरोपी आरोपी मंगू राम पिता मल्ला ताती उम्र 45 वर्ष सा. नेटापुर सोमड़ूपारा को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त किये, जिसे दिनांक 13.10.2023 के 22.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU