जीत के बाद बढ़ा मुइज्जू का घमंड! भारत पर साधा निशाना…

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) पार्टी ने संसदीय चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है। इस जीत के बाद, मुइज्जू ने भारत के साथ तेवर दिखाया है, कहते हुए कि मालदीव के लोग अपने भविष्य को चुनने में स्वायत्तता चाहते हैं।

पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) पार्टी, जिसे चीन समर्थित किया जाता है, ने 93 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज की है। गठबंधन में उनकी साझेदार पार्टियों मालदीव नेशनल पार्टी (एमएनपी) ने एक और मालदीव डेवलपमेंट अलायंस (एमडीए) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की।

सुप्रीम कोर्ट का स्वामी रामदेव से सवाल,’क्या माफीनामे का साइज विज्ञापन जितना बड़ा था?

मुइज्जू ने संसदीय चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये नतीजे दुनिया को बता रहे हैं कि मालदीव के लोग अपने देश के उज्जवल भविष्य के लिए इस्लाम और इसके सिद्धांतों में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि ये नतीजे मालदीव के लोगों के विजन और उद्देश्यों को लेकर दुनिया को एक संदेश है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU