स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया एमआरआई सेंटर का शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,मरीजों से लिया स्वास्थ्य सेवाओं पर फीडबैक
हिंगोरा सिंह
अम्बिकापुर
सरगुजा संभाग के लाखों लोगों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में बहुप्रतीक्षित एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) सेवा का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद चिंतामणि महराज ,विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल,विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज, विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, निगम महापौर मंजूषा भगत स्वास्थ्य विभाग के सचिवअमित कटारिया, कलेक्टर विलास भोसकर, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अविनाश मेशराम, संभागीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. अनिल शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सतत सुधार और विस्तार की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि एमआरआई सुविधा शुरू होने से सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया जैसे जिलों के मरीजों को अत्याधुनिक जांच की सुविधा अब अंबिकापुर में ही मिल सकेगी। इससे रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों पर निर्भरता अब कम होगी और समय व धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमआरआई जांच की दरें राज्य के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अनुरूप ही रखी गई हैं। प्लेन एमआरआई की दर 3500 रुपये तथा कांट्रास्ट एमआरआई की दर 5000 रुपये निर्धारित की गई है। निजी सेंटरों में यह दरें दो से तीन गुना अधिक होती हैं, जिससे मरीजों पर भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। अब ये सुविधा आपके शहर अम्बिकापुर में मिलेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्थापित की गई एमआरआई मशीन 1.5 टेस्ला क्षमता की है, जिसे विश्वप्रसिद्ध जीई विप्रो कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है। इस मशीन की स्थापना पर कुल 14 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसमें से 7 करोड़ रुपये का योगदान एसईसीएल ने सीएसआर फंड के माध्यम से किया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि विगत वर्षों से एमआरआई सेवा की मांग की जा रही थी, लेकिन बजट और निविदा प्रक्रिया में विलंब के कारण यह कार्य लंबित था। राज्य शासन के प्रयासों से आज यह सेवा सरगुजा वासियों के लिए उपलब्ध हो पाई है, जो निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है।
अस्पताल का औचक निरीक्षण और मरीजों से संवाद
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता तथा उपकरणों की स्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से सीधे संवाद कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश की जनता को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस दिशा में और भी कई योजनाएं जल्द ही आरंभ किए जाएंगे।