MP Politics : MP चुनाव परिणाम से पहले उमा भारती का सनसनीखेज बयान, देखिये VIDEO

MPPolitics : पीएम की तारीफ कर कही मन की बात

बोली- CM पद छोड़ने के बाद हो गई थी मेरी घेराबंदी

 

 

MP Politics : भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. उमा भारती ने कहा कि बीजेपी मेरी पार्टी मोदीजी मेरे नेता हैं. मैं इस देश पर जान छुड़ा सकती हूं. मैं चाहती हूं मेरी पार्टी की सरकार हो. वहीं खुद को लेकर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मेरी घेराबंदी पहले हो गई थी. मैं और बढ़े पद पर न चली जाऊं. इसके लिए घेराबंदी की गई. मुझे मिटाने और बनाने में परिस्थितियां रही हैं. संगठन मुझे कोई दायित्व दे लेकिन मैं अपने मुद्दे नहीं छोडूंगी. यह तीन चीज मेरे लिए अटल हैं-

MP Politics : गाय, शराब और खनन के प्रति मेरा अभियान जारी रहेगा. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा- क्या माफिया के सामने सत्ता असहाय है. खनन होता रहा और सत्ता रोक नहीं पाई. यह आश्चर्यजनक है. उमा भारती ने कहा कि सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री से अकेले में कहूंगी ऐसा-ऐसा करिए. ऐसा नहीं होगा तब खुलकर बोलूंगी. मेरी पोजीशन और योगदान में मेल होना चाहिए. पोजीशन में रहकर योगदान नहीं दे पाई तो मेरी पोजीशन को कोई मतलब नहीं है.

 

MP Politics :  उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अटलजी, आडवाणी जी के बाद अगर किसी को झोंका गया तो वह मैं हूं. पूर्व सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदीजी पर कभी संकट आएगा ही नहीं, जब कभी ऐसा हुआ तो सबसे पहले जान की बाजी में लगा दूंगी. इसी दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि खनन माफिया के खिलाफ लट्ठ लेकर उतरुंगी. ब्यौहारी से अभियान की शुरुआत करूंगी. अवैध खनन रोकने के लिए यह अभियान रहेगा. मेरी पार्टी की सरकार बनेगी, या सरकार किसी की भी रहे लेकिन मेरा अभियान शुरू होगा. उमा भारती ने कहा कि शासन, प्रशासन, सत्ता सब दीन हो गए हैं. अब क्या मुझे लट्ठ लेकर खड़ा होना पड़ेगा. खनन माफिया, शराब माफिया, पॉवर माफिया के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई के लिए अदम्य साहस चाहिए और यह सब मोदीजी कर सकते हैं. मोदीजी को लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहना चाहिए. उन्होंने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि मुझे एक IAS ने बताया है कि शराब, खनन के पैसे से ही पूरे देश में राजनीतिक दलों की पार्टियां होती हैं।

बाईट – उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU