MP Mohan Mandvi : सांसद ने लगा दी ग्रामीणों के सामने नवोदय प्रिंसिपल की क्लास

MP Mohan Mandvi :

MP Mohan Mandvi : व्यवहार रखो सही स्थानीय लोगों का करें सम्मान

MP Mohan Mandvi : कांकेर। लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मांडवी आज बालोद जिले के ग्राम मालीघोरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे उन्होंने वहां पर निरीक्षण किया शिक्षकों से बारी बारी चर्चा की और उनके साथ स्थानीय लोग भी नवोदय विद्यालय परिसर में पहुंचे हुए थे जहां ग्रामीणों के सामने ही सांसद ने नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की क्लास लगा दी और जमकर फटकार लगाई सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि यहां पर आउटसोर्सिंग बंद करें जो आपके कार्यक्षेत्र में है जिसका भुगतान आप कर सकते हैं उन सभी पदों पर आप स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दे और स्थानीय लोगों से अच्छा व्यवहार करें जिन्होंने आपको इस जगह पर रोजगार दिया है जगह दिया है उनका सम्मान करें और प्राचार्य सर झुकाकर उनके आदेशों को सुनते रहे।

 

MP Mohan Mandvi : बच्चों को सिखाएं रामायण

 

सांसद मोहन मंडावी ने इस दौरान नवोदय के शिक्षकों को कहा कि यहां पर बच्चों को नवोदय पंडवानी की शिक्षा दे संगीत से जोड़े जो छात्र यहां पर रामायण से जुड़ जाएगा उसका जीवन कभी भी गलत मार्ग में नहीं जाएगा उन्होंने दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की उनसे भी फीडबैक लिया और कहा कि आप सब नशा तो नहीं करते जहां बच्चों ने एक सर में कहा कि बिल्कुल भी नहीं तो सांसद ने यहां पर बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी।

 

MP Mohan Mandvi : सफाई पर भड़के

 

सांसद मोहन मांडवी यहां पर जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता के विषय को लेकर जमकर प्रिंसिपल को फटकार लगाई उन्होंने कहा कि शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए और पास पानी निकासी की उचित व्यवस्था भी होनी चाहिए जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों को कोई दिक्कत ना हो दरअसल ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि नवोदय विद्यालय का गंदा पानी खेतों में छोड़ दिया जाता है जिसके कारण बदबूदार पानी से फसलों को नुकसान तो हो रहा है वहीं लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।

 

स्थानीय लोगों को आने जाने दे

Jan Ashirwad Yatra Bhopal : 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्राचार्य के सामने ही ग्रामीण बताने लगे कि उन्हें नवोदय विद्यालय परिसर में आने की अनुमति नहीं होती प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों की जवाबदारी हमारी होती है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है इसलिए यहां पर नियम काफी कड़े बनाए गए हैं जहां पर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि जो गांव के बुजुर्ग हैं जो प्रमुख हैं उनकी कुछ समस्याएं रहती है कुछ देखना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम नवोदय विद्यालय में आने जाने की अनुमति दी जानी चाहिए वहीं उन्होंने प्रिंसिपल को विधायक दी की व्यवहार सही रखें स्थानीय जो हमारे बुजुर्ग हैं उनका सम्मान करें।

बाइट – मोहन मंडावी, सांसद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU