MP Crime : गाड़ियों से पेट्रोल डीजल एवं टायर खोलकर ले जाने वाले शातिर चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, देखिये VIDEO

MP Crime :

MP Crime  गाड़ियों से पेट्रोल डीजल एवं टायर खोलकर ले जाने वाले शातिर चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

 

MP Crime  पिपरिया ।  थाना पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है शहर में लगातार हो रही पेट्रोल डीजल चोरी होने की वारदात को संज्ञान में लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही 3 वाहन भी सख्त किए गए हैं !

MP Crime  मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया कि शहर में लगातार पेट्रोल डीजल और गाड़ियों के अन्य पार्ट्स चोरी होने की शिकायत थाने में प्राप्त हो रही थी इसी विषय पर संज्ञान लेकर जिलाधिकारी एवं पिपरिया पुलिस अधिकारी के आदेश पर विभिन्न सीसीटीवी कैमरे संदिग्ध लोग एवं खुफिया तंत्र से जानकारी एकत्रित की जा रही थी।

 

बड़ी मशक्कत के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले रायसेन निवासी तारिक खान पिता सादिर खान उम्र 22 वर्ष, मंडीदीप निवासी सचिन उर्फ मोनू पिता संतू लाल ठाकुर उम्र 26 वर्ष, बनखेड़ी के नगवाड़ा निवासी नंदू उर्फ हीरा गिरी पिता शिव गिरी उम्र 26 साल, भोपाल निवासी विजय उर्फ छोटू पिता हीरालाल मालवी उम्र 28 वर्ष, बनखेड़ी के नगवाड़ा निवासी शिवम पिता भवानी गिरी उम्र 27 वर्ष,बनखेड़ी के ही नगवाड़ा का निवासी पुरुषोत्तम पिता बालकिशन विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से एक इनोवा सिल्वर कलर की कार, एक स्कॉर्पियो सिल्वर कलर कार, सफेद रंग की टवेरा कार, 40 40 लीटर वाली प्लास्टिक की नौ केन , एक लोहे की रॉड , 60 लीटर डीजल जब्त किया है सभी आरोपियों पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज था !

 

इन लोगों के खिलाफ दिनांक 29/6/ 2023 को गौरव शर्मा ने सांडिया से टायर चोरी की घटना की शिकायत दिनांक 9/ 8/23 को रजनीश राय ने 06/07/2023 चौरसिया ट्रैवल की बस से 150 लीटर डीजल चोरी की शिकायत, दिनांक 09/08/ 2023 को गौतम पेट्रोल पंप के मेनेजर सोहन ने पंप पर खड़ी दो बसों से 410 लीटर डीजल चोरी करने व 03/08/2023 संदीप चौरसिया ने दो बसों से 40 से 50 लीटर डीजल चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी इनके द्वारा दिनांक 5/ 8 /2023 की दरमियानी रात बनखेड़ी रोड पर खड़े ट्रक का कुंदा तोड़कर 15 लीटर डीजल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इन पर कार्रवाई की जा रही है !

Police Ground Ambikapur : 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड में आज : उप मुख्यमंत्री  टी.एस. सिंहदेव करेंगे ध्वजारोहण

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत आरक्षक अफ़सर खान संदीप चौधरी राम मोहन रजक की उल्लेखनीय भूमिका रही है वही थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गणेश राय प्रधान आरक्षक विजय कुमार सुनील चौधरी विकास मेहरा संजय कुशवाहा अरुण जूदेव कीवी सही सराहनीय भूमिका देखी गई !

वाइट् :- साउनि गनेस राय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU