MP Breaking : रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, निडर होकर नर्मदा नदी से बेतहाशा अवैध उत्खनन

MP Breaking :

MP Breaking : रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, निडर होकर नर्मदा नदी से बेतहाशा अवैध उत्खनन

 

MP Breaking :  देवास !  मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है। की रेत माफिया निडर होकर नर्मदा नदी से बेतहाशा अवैध उत्खनन कर रहे हैं। मजदूरों की जान जोखिम में डालकर तेज बहाव के बिच नाव के सहारे उनसे रेत निकलवा रहे हैं इनमें कार्रवाई का न तो कोई खौफ नजर आता है और न ही कोई डर है।

MP Breaking : माफिया रोजाना 20 से 25 डंपर अवैध रेत का कारोबार कर रहे हैं अवैध उत्खनन करने वालों को राजनीतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त है। जिसकी वजह से रेत के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग रहा है। रेत के अवैध उत्खनन को लेकर नर्मदा नदी से आस्था रखने वाले लोग चिंता व्यक्त कर चुके हैं और कई जगह पर शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन है कि इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाता।

इतना ही नहीं नर्मदा नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर जब हमने जिले के खनिज अधिकारी से जानने की कोशिश की तो वो भी कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए सूत्रों की माने तो नर्मदा नदी में चल रहे अवैध उत्खनन में जो लोग संलिप्त हैं, उन पर राजनीतिक लोगों के संरक्षण देने का भी आरोप लगते आ रहे हैं।

BSP : सेक्टर-1, 2 और 5 की जल आपूर्ति सामान्य, अपील ..थोड़ा धैर्य बनाए शीघ्र ही जल आपूर्ति हो जायेगी सामान्य..

क्योंकि उन्हें अवैध रेत के कारोबार करने के एवज में एक मोटी रकम दी जाती है और शायद यही वजह है कि देवास जिले में रेत के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा हैं माफियाओ पर प्रशासन कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रहा हैं, जो समझ के परे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU