Motor Vehicle Act Surguja होली त्यौहार के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा हुड़दंगियो के विरूद्व सख्त कार्यवाही

Motor Vehicle Act Surguja

हिंगोरा सिंह

 

Motor Vehicle Act Surguja आकस्मिक दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए की गई सख्त कार्यवाही

 

Motor Vehicle Act Surguja सरगुजा ! होली दौरान जिले अन्तर्गत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् अलग अलग मामलों में जप्त कर कुल 219 प्रकरणों में कार्यवाही।

इस दौरान नाबालिक द्वारा वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी वाहन चलाने एवं मोबाइल का उपयोग कर वाहन चलाने इत्यादि के विरुद्ध वाहन जप्त कर सख़्ती से कार्यवाही!

Motor Vehicle Act Surguja पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी है। किन्तु होली त्यौहार में किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटनाओं के रोकथाम/काबू पाने के लिए होली के दिन मोटर व्हीकल के तहत नाबालिक द्वारा वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी वाहन चलाने एवं मोबाइल का उपयोग कर वाहन चलाने इत्यादि के विरुद्ध वाहन जप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित् की गई थी। होली दौरान विशेष रूप से हुड़दंगियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की गई है, जो हुड़दंगी कर यातायात के नियमों की अवहेलना किये गये हैं, इस प्रकार की कार्यवाही से निश्चित् रूप से सरगुजा पुलिस द्वारा आकस्मिक् रूप से दुर्घटनाओें पर काबू/रोकथाम करने में सफलता प्राप्त हुई है।

होली त्यौहार दौरान जिले अन्तर्गत थाना कोतवाली में 103 प्रकरण, यातायात थाना में 31 प्रकरण, थाना गांधीनगर में 22 प्रकरण, चौकी रघुनाथपुर में 18 प्रकरण, थाना सीतापुर में 10 प्रकरण, थाना बतौली में 09 प्रकरण, थाना मणीपुर में 08 प्रकरण, थाना उदयपुर में 07 प्रकरण, थाना दरिमा और लुण्ड्रा में 05-05 प्रकरण एवं थाना धौरपुर में 01 प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् जप्त कर कार्यवाही की गई है।

Korba Lok Sabha constituency होली के रंग में रंगे ज्योत्सना चरणदास महंत, देखिये VIDEO

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् यातायात के नियमों उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रखेगी।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU