Mother India : भारत माता के 02 वीर सपूतों को शहादत दिवस पर वंदन कहते हुए दी गई श्रद्धांजलि

Mother India :

Mother India भारत तिब्बत सीमा पुलिस  बल के अमर शहीदों को उनके द्वितीय शहादत दिवस पर नमन

 

 

Mother India नारायणपुर – नारायणपुर जिले में तैनात 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सामरिक मुख्यालय नारायणपुर कैम्प में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के 02 वीर सपूतों शहीद सुधाकर शिंदे सहायक सेनानी व शहीद गुरमुख सिंह, सहायक उपनिरीक्षक को वंदन कहते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्वांजलि कार्यक्रम में सामरिक मुख्यालय में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि व दो मिनट का मौन रखकर आयोजित किया गया। सामरिक मुख्यालय व सी०ओ०बी० में भी इस अवसर पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उल्लेखनीय है कि सामरिक मुख्यालय की “ई” समवाय कडेमेटा सी०ओ०बी०, जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ) के एरिया में चारों तरफ गश्त कर रही पी०पी० ड्यूटी के दौरान दिनांक 20/08/2021 को 1210 बजे नक्सलियों द्वारा दोनों पदाधिकारियों के उपर घात लगाकर की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दोनो पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल होने के उपरान्त घटनास्थल पर ही शहीद हो गए।

श्रद्वांजलि कार्यक्रम में श्री शैलेश कुमार जोशी सेनानी, 45वीं वाहिनी, सामरिक मुख्यालय के अन्य अधिकारीयों, अधि0 अधिकारीयों, हिमवीरों तथा विडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से श्री राणा युधवीर सिंह, उपमहानिरीक्षक (सामरिक मुख्यालय क्षेत्रिय मुख्यालय भुवनेश्वर) ने शहीदों को उनके दूसरे शहादत दिवस वर भावभीनी श्रद्वांजलि दी।

Raipur latest news update : सोनिया गांधी ने वीडियो सन्देश के माध्यम से प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर शहीदों के गृहनगर नांदेड (महाराष्ट्र) एंव लुधियाना (पंजाब) में भी श्रद्वांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सामरिक मुख्यालय के प्रतिनिधियों के साथ, 44 व 26वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु० बल के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक व शहीद का परिवार भी सम्मिलित हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU