Moral education : नैतिक शिक्षा ही मानव को ‘मानव’ बनाती है 

Moral education :

दुर्जन सिंह

Moral education नैतिक शिक्षा ही मानव को ‘मानव’ बनाती है

 

Moral education बचेली ! नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण ही आज जगत में अनुशासनहीनता, अपराध ,नशा-व्यसन, क्रोध,झगड़े आपसी मन मुटाव बढ़ता जा रहा है। नैतिक शिक्षा ही मानव को ‘मानव’ बनाती है क्योंकि नैतिक गुणों के बल पर ही मनुष्य वंदनीय बनता है। नैतिकता और चरित्रता ही सुख-शांति की नींव है । इसलिए वर्तमान के समय प्रमाण भौतिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है । उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहे| वे केन्द्रीय विद्यालय में छात्र ,छात्राए और शिक्षको को जीवन में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर बोल रहे थे |

Moral education उन्होंने कहा कि भौतिक शिक्षा से भौतिकता का विकास होगा और नैतिक शिक्षा से सर्वागिंण विकास होगा | नैतिक शिक्षा से ही हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते है जो आगे चलकर कठिन परिस्थितियों का सामना करने का आत्मविवेक व आत्मबल प्रदान करता है ।

उन्होंने कहा की नैतिकता के अंग हैं – सच बोलना, चोरी न करना,अहिंसा, दूसरों के प्रति उदारता, शिष्टता, विनम्रता, सुशीलता आदि।

प्रिन्सिपल गोविन्द राउत जी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा की नैतिक शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं में सशक्तिकरण आ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकार में हैं। नैतिक मूल्यों की कमी के कारण अज्ञानता, सामाजिक, कुरीतियां व्यसन, नशा, व्यभिचार आदि के कारण समाज पतन की ओर जाता है
बस्तर संभाग ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवाकेंद्र की प्रभारी बी के मंजूषा बहन जी कहा कि जब तक जीवन में आध्यात्मिकता नही है तब तक जीवन में नैतिकता नही आती है आध्यात्मिकता की परिभाषा बताते हुए उन्होंने कहा की स्वयं को जानना .पिता परमात्मा को जानना और उसको याद करना ही आध्यात्मिकता है जिसको राजयोग कहते है |राजयोग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाने की अपील किया
कार्यक्रम की शुरुवात स्वागत से की गयी और अंत में बी के भगवान भाई जी ने मन की एकाग्रता बढाने हेतु राजयोग मेंडिटेशन भी कराया |

Electric vehicles : इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति दिनों-दिन बढ़ रहा रूझान

सीनियर शिक्षिका तारा बाग़ जी ने मंच संचालन किया और अपना उदबोधन दिया | कार्यक्रम में तारा बाग़ ,अतुल वाणी ,स्वर्णलता मैडम , रोहित भाई ,डॉ अरविन्द पांडे (अपोलो हॉस्पिटल ) तुषार भाई , राजेन्द्र भाई आदि सभी शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU