(Mohra murder case) दस माह पहले हुए मोहरा हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

(Mohra murder case)

(Mohra murder case) दस माह पहले हुए मोहरा हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

(Mohra murder case) धमतरी ! पैरी नदी मोहरा पुल के पास हुए विवाद आज मगरलोड पुलिस द्वारा फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया।

(Mohra murder case) ग्राम गोबरा नवापारा के टुमन सतनामी अपने 12-15 साथियो के साथ निरई माता मंदिर मे बकरा पूजन कर पैरी नदी मोहरा पुल के नीचे खाना बना रहे थे कि उसके तीन साथी सोनू सतनामी, गोलू एवं ललित बारले स्कूटी से पन्टोरा गरियाबंद की ओर कुछ सामान लाने गये थे कि मोहेरा पुल के आगे गरियाबंद रोड मे आरोपी ओमप्रकाश कश्यप, सोनू सतनामी के स्कूटी को ठोकर मार दिया जिससे उसका स्कूटी क्षतिग्रस्त होने से ओमप्रकाश से पैसा मांगा पैसा देने से मना करने पर सोनू सतनामी उसका मोबाईल निकाल लिया व पैसा लेकर आने पर मोबाईल वापस करना बताकर मोहेरा पुल के पास खाना बना रहा था उसके 15-20 मिनट बाद आरोपी ओमप्रकाश अपने कुछ साथियो को लेकर मोहेरा पुल के पास आये और मोबाईल वापस करो कहकर उनके साथी सोनू सतनामी को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे जिसे देखकर मृतक ललित कुमार बारले बीचबचाव करने आया तो उसे भी माँ बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर डंडा से उसके पेट को जोर से मारा जिससे उसके पेट का अतडी फट गया है कि आवेदन जांच पर आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी एवं ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा थाना मगरलोड के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118 / 22 धारा 294,323,506, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया कि दिनांक 17.06.2022 को आहत ललित कुमार बारले (बोलवंस) का ईलाज दौरान बालाजी अस्पताल रायपुर मे फौत हो गया कि थाना पंडरी रायपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने उक्त अपराध मे संलग्न कर मृतक ललित कुमार का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर मृत्यु की प्रकृति जानने हेतु क्वेरी कराये डॉक्टर साहब द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किये जाने पर प्रकरण मे धारा 302 भादवि. जोडी गई है।

उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा फरार आरोपी के तत्काल पतासाजी करने हेतु निर्देश दिया गया था।

(Mohra murder case) जिस पर थाना प्रभारी द्वारा फरार आरोपी के पतासाजी के लिए कर आरोपी ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा को केशकाल से लेकर थानें में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी को हिरासत मे लेकर शिनाख्तगी कार्यवाही कराकर दिनांक 29.01.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण में अन्य 03 आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी को दिनांक 25.11.2022 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

आरोपी का नाम:- ओमप्रकाश कश्यप पिता नारायण सिंह कश्यप उम्र 47 साल साकिन मोहेरा थाना मगरलोड जिला धमतरी छ.ग.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU