Mohla Manpur : मोहला मानपुर चौकी जिला प्रेस क्लब का हुआ गठन

Mohla Manpur : अम्बागढ़ चौकी – नवीन जिला घोषित मोहला मानपुर चौकी वनांचल क्षेत्र के पत्रकार ,संवाददाताओं के द्वारा बैठक आयोजित कर जिला प्रेस क्लब का गठन किया गया ।बैठक में सर्व सहमति से एनिश पुरी गोस्वामी अध्यक्ष चुने गये !
https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Mohla Manpur : मंगलवार को मोहला वन विभाग विश्राम गृह में नक्सल प्रभावित चौकी,मोहला,मानपुर, औंधी क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर वर्षो से कार्य कर रहे पत्रकार आंचलिक संवाददाताओं की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ,जिसमें एक सितम्बर से अस्तित्व में आ रहे नवीन जिला के लिए जिला प्रेस क्लब का गठन किया गया ।

Mohla Manpur : बैठक में उपस्थित प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सर्व सहमति बनाते हुए एनिश पुरी गोस्वामी हरिभूमि inh न्यूज़ संवाददाता को अध्यक्ष चुना गया इसी तरह उपाध्यक्ष कमलेश सारस्वत,योगेन्द्र सिंगने, जिब्राइल खान को बनाया गया है ,कोषाध्यक्ष हेतु शमीम तिगाला , सचिव कलीमुद्दीन खान सहसचिव केजन साहू को चुना गया है ।
Dalli Rajhara Latest News : सरेआम गुंडागर्दी ,आपराधिक तत्वों का हौसला सातवे आसमान पर
क्लब के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मानिकपुरी,अवधेश त्रिपाठी,ज्ञानचन्द्र कुम्भज,ताराचंद शर्मा, शिवाजी राव बारलो संरक्षक व फाउंडर मेम्बर के सदस्य होंगे प्रेस क्लब के इस बैठक में दामोदर प्रसाद शर्मा,हरदीप छाबड़ा, प्रमोद निर्मल, लक्ष्मीकांत सोनी , आशीष कसार, जावेद खान, जितेन्द्र गायकवाड़ ,अभिषेक त्रिपाठी, मनोज यादव, मनमोहन सिंह मलगामे, ऐश्वर्य साहू,विनोद टेम्बुरकर, सरवरी खान आदि नवीन जिला जिला प्रेस क्लब के अहम सदस्य नियुक्त किए गए।