Mohla collector : कलेक्टर ने मेधावीं बच्चों को खिलाई मिठाई और दिया उपहार और कहा -कड़ी मेहनत और जुनून से अपने सपने को करें साकार

Mohla collector :

 mohla collector 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम में बच्चों ने जिले को किया गौरवान्वित

 mohla collector मोहला। आदिवासी बाहुल्य जिले के बच्चों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कड़ी मेहनत से बेहतरीन परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। इस वर्ष राज्य स्तर पर जिले का परीक्षा परिणाम 10वीं में सम्पूर्ण प्रदेश में 75.05 प्रतिशत तथा 12वीं में 79.96 प्रतिशत रहा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिल्हाटी के साकेत साहू ने कक्षा 12वीं में 93.40 प्रतिशत और संस्कार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबागढ़ चौकी की प्रियंका साहू ने कक्षा 10वीं में 95.50 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है।

कलेक्टर एस जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मेधावी बच्चों से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर से चर्चा में मेधावी बच्चों ने बताया कि उन्हें आगे की पढ़ाई पूरी करके आईएएस, साईटिस्ट, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, शिक्षक के क्षेत्र में कैरियर बनाकर क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान करने का सपना है।

Rajdhani Raipur उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं शिक्षक गण और प्राचार्य को पुरस्कृत किया गया

कलेक्टर ने सभी बच्चों को कड़ी मेहनत और जुनून के साथ आगे की पढ़ाई मन लगाकर पूरी करके अपने सपनों को साकार करने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। आगामी वर्षों में भी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने अभी से कार्ययोजना के तहत तैयारी शुरू करें और कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में बेहतर परिणाम लाकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सेलेबस जल्दी पूरा कराएं। कैरियर गाइडियन्स देते हुए उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं के बाद एनडीए की परीक्षा होती है। डिफेंस सर्विसेज बहुत अच्छा फिल्ड है, जिसमें जाना चाहिए। उन्होंने इसके बारे विस्तार से जानकारी बच्चों को दी। इस अवसर पर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाई और स्मृति चिन्ह दिया। उन्होंने जिले में टॉप-10 में आने वाले सभी कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को मिठाई खिलाई और उपहार स्वरूप पेन-डायरी दी।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रेमलता चंदेल ने इस परीक्षा परिणाम से जिले को गौरवपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके लिए मेधावी बच्चों, शिक्षा विभाग, शिक्षकों एवं पालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निश्चित योजना के तहत शिक्षा को पूरे राज्य में अच्छी स्थिति में लाया गया है।

उन्होंने मेधावी बच्चों से कहा कि आप लोगों ने जो भी सपना देखा है। उसके लिए शत-प्रतिशत देने की बात कही और अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत अच्छा कार्य कर उत्कृष्टता प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी केके बंजारे, प्राचार्य एवं बच्चों के पालकों ने भी संबोधित किया और मेधावी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र देवांगन, प्राचार्य, शिक्षक, पालक, बच्चे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU