(Model Exhibition) फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गणित और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अयोजन

(Model Exhibition)

(Model Exhibition) फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गणित और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अयोजन

(Model Exhibition) चारामा !  शास पूर्व माध्यमिक शाला गिरहोला और प्रथम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गणित और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। जहां स्कूली बच्चों के द्वारा गणित में ज्यामिति , बीजगणित और संख्याओं से संबंधित मॉडल ,
विज्ञान में जल चक्र , कोशिका विभाजन, संरचना , सौरमंडल सौर ऊर्जा, स्वशन तंत्र का मॉडल बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रेवती साहू ,प्रधान पाठिका  कीर्ति नेताम ,शिक्षक दिनेश जैन ,ललिता खवास , राकेश देवांगन, खेमलता ठाकुर और गांव के सभी ग्रामीणों के द्वारा बच्चो के सभी मॉडल का निरीक्षण कर बच्चो से उनकी जानकारी ली।बच्चो ने भी सभी को मॉडल की जानकारी दी।संस्था के शिक्षको एवं सभी ग्रामीणों ने भी बच्चो के मॉडल की सराहना की। जिसके बाद शिक्षको ने पालको से बैठक आयोजित कर स्कूल की गतिविधियों पर चर्चा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU