MLA’s meeting विधायक भेंट मुलाकात:- जनता के साथ जमीन पर बैठ कर विधायक ने सुनी समस्या और किया निदान

MLA's meeting

रमेश गुप्ता ,अश्वनी जांगड़े

MLA’s meeting विधायक लगातार कर रहे वार्डवासियों से भेंट मुलाकात

MLA’s meeting भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार वार्ड के मोहल्लों में जाकर वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर रहे है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
MLA’s meeting बुधवार की सुबह भी वे जनता से भेंट मुलाकात करने के लिए वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण वार्ड पहुंचे। जहां वे बारी बारी से पूरे वार्ड का दौरा किए, कई मोहल्लों में पहुंचे। यहां विधायक देवेंद्र यादव खुद लोगों के साथ जमीन पर बैठे।

MLA’s meeting  एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी। लोगों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साफ सफाई, पट्टा और वृद्धा पेंशन की समस्या बताई। सरकार की जरूरी योजना का लाभ दिलाने की मांग की। विधायक ने एक एक समस्या को नोट करवाया और लोगों से वादा किया वह इसे जल्द दूर करेंगे।

MLA’s meeting  मोहल्ला बैठक के दौरान विधायक शीतला मंदिर के पास, नेपाली बस्ती, साहनी मोहल्ला,
शिवा लाइन और मनवा लाइन मोहल्ला पहुंचे। यहां के लोगों को पहले से बता दिया गया था आज भिलाई नगर विधायक उनसे भेंट मुलाकात करेंगे।

विधायक को अपने बीच पाकर लोग खुश हुए। अपनी समस्याएं भी बताई। विधायक नेपाल बस्ती पहुंचे और जैसे ही जमीन पर बैठे दो बच्चे आकर उनकी गोदी में बैठ गए। विधायक ने बाकी बच्चों को भी अपने पास बुलाया और सभी का नाम पूछा। विधायक इन सभी मोहल्लों में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक घूमे।

इस दौरान उनके तुलसी पटेल,डी कामराजू,मंगल सिंह, डी नागमणि,शंकर राव, सुनील सिंह,कोलाराजू,अरविंद, रामावतार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।।

Calorie Burn कैलोरी बर्न करने का सबसे आसान तरीका है रस्सी कूदना

अब पानी के लिए नहीं होता मारपीट लड़ाई झगड़ा

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र से पूछा कि खुर्सीपार क्षेत्र में विकास हुआ है कि नहीं। अब पानी के लिए टैंकर मंगाना पड़ता है क्या। इस पर लोगों ने कहा अब लोगों के घर-घर पानी पहुंच रहा है। पहले टैंकर आता था तो पानी के झगड़ा होता था महिलाए आपस मे लड़ती थी। बाल खिंच के मारपीट तक होता था।

लेकिन अब उनके विधायक बनने के बाद से पूरे खुर्सीपार क्षेत्र का विकास हो गयाहै। जनता को पानी,बिजली,सफाई ,नाली आदि सभी सुविधाएं मिल रही है।

वार्डवासियों के साथ किये नाश्ता

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव वार्ड दौरा के दौरान लोगों के साथ नाश्ता किए। चौक पर इडली डोसा बेच रहे एक युवक के शॉप में इडली डोसा का स्वाद लिए और वार्डवासियों ने भी विधायक के साथ नाश्ता किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU