MLA Ranjana Sahu जनहित कार्यों की लेटलतीफी एवं शासन की उदासीनता से जनता हलकान : रंजना साहू

MLA Ranjana Sahu

MLA Ranjana Sahu विधायक ने दागे विधानसभा में सवाल

 

MLA Ranjana Sahu धमतरी – मूल बजट सत्र 2023 24 के विधानसभा का सत्र प्रारंभ हो गया है, क्षेत्र के विधायक रंजना साहू ने पुनः एक बार जनहित मुद्दों को विधानसभा पटल पर मुखरता से रहीं।

विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत राशि एवं भुगतान की जानकारी पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री से प्रश्न पूछते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कुल कितने कार्यों की स्वीकृति हुई है? उनमें से कितने कार्य पूर्ण हो गए हैं? एवं कितने अपूर्ण है? उक्त योजना अंतर्गत जनवरी 2023 तक केंद्र सरकार से एवं राज्य सरकार द्वारा कितनी राशि जारी की गई है? एवं कितनी राशि व्यय की गई है?

MLA Ranjana Sahu  वर्ष वार जानकारी मांगते हुए कार्यों में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है? यदि हां तो कुल कितनी शिकायत प्राप्त हुई है? विधायक ने जिलेवार जानकारी मांगी। जिस पर विभागीय मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कुल 33098 कार्यों की स्वीकृति हुई है, उनमें से 5567 कार्य पूर्ण हो गए हैं एवं 27531 अपूर्ण है।

MLA Ranjana Sahu  जिस पर विधायक ने शासन की उदासीनता के कारण इस केंद्र सरकार की महती योजना का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रहा है, 27531 कार्य का अपूर्ण होना शासन की उदासीनता है। इसी तरह विधायक ने ऊर्जा विभाग से कृषि पंप हेतु स्थाई एवं अस्थाई विद्युत कनेक्शन पर प्रश्न पूछी की प्रदेश में कृषि पंप स्थाई कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात भी लंबित है?

यदि हां तो कितने आवेदकों को डिमांड राशि जारी कर दी गई है? एवं कितने आवेदकों को डिमांड राशि जारी करना लंबित है? जिलेवार जानकारी मांगते हुए विधायक ने आगे पूछा कि डिमांड जमा किए गए आवेदकों में से जनवरी 2023 तक कितने आवेदकों को स्थाई कनेक्शन प्रदान कर दिया गया है? शेष किसानों को कब तक स्थाई कनेक्शन प्रदान कर दी जाएगी? प्रदेश में वर्तमान में कुल कितने स्थाई पंप कनेक्शन दिए गए हैं?

जिस पर ऊर्जा विभाग प्रभारी माननीय मुख्यमंत्री जी ने सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में कृषि पंप स्थाई कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात भी लंबित है? जिसके अंतर्गत जनवरी 2023 तक कुल 71532 आवेदकों को डिमांड जारी किया गया है, जबकि 2604 आवेदकों को डिमांड जारी करना लंबित है, प्रदेश में जनवरी 2023 की स्थिति में कुल 132957 अस्थाई पंप कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

जिस पर विधायक ने कहा कि डिमांड राशि जारी करने के उपरांत स्थाई कनेक्शन के आवेदकों को अस्थाई कनेक्शन के कारण अत्यधिक खर्च का भार उठाना पड़ रहा है जिसे कृषकों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने वन विभाग मंत्री से धमतरी जिले में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण एवं वृक्षों की कटाई पर प्रश्न पूछा कि धमतरी जिले में वन विभाग के वृक्षारोपण की जानकारी मांगते हुए धमतरी नेशनल हाईवे रायपुर केंद्री धमतरी फोरलेन बाईपास मार्ग एवं एडीबी परियोजना से स्वीकृत धमतरी से पुराना रायपुर मार्ग, भोयना से पांडुका मार्ग एवं आमदी से कल्ले मार्ग के निर्माण में प्रभावित कुल कितने वृक्षों की कटाई की गई है?

उक्त वृक्षों की कटाई एवं परिवहन में कुल कितनी राशि व्यय की गई? उक्त वृक्षों के नीलामी से कुल कितनी राशि प्राप्त हुई?

MLA Ranjana Sahu  साथ ही वृक्षों की कटाई के बदले वृक्ष लगाने का प्रावधान है? यदि हां तो कुल कितनी मात्रा में कितने स्थान में वृक्ष लगाए गए? जिसमें कितने वर्तमान में पौधे जीवित हैं? जिसकी जानकारी विधायक ने मांगी। जिस पर विभागीय मंत्री ने वृक्षारोपण की जानकारी एवं वृक्षों की कटाई की जानकारी देते हुए बताया कि काटे गए वृक्षों की संख्या 23769 है, जिसके अंतर्गत कटाई एवं परिवहन पर व्यय 24100755 की गई जबकि वृक्षों की नीलामी से 20321901 राशि प्राप्त हुई, जिस पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि अगर कटाई एवं परिवहन पर व्यय की राशि नीलामी की राशि से अधिक है जिसमें प्रदेश को कुल 37 लाख 78 हजार से अधिक की हानि हुई।

तो यह प्रदेश की संपदा की हानि है, जिसमें आय के अनुरूप व्यय ज्यादा हुआ है, जो कि सरकार की निष्क्रियता का प्रमाण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU