MLA Keshav Chandra विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में जैजैपुर थाना का घेराव संपन्न, उग्र आंदोलन की चेतावनी, तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन

MLA Keshav Chandra

MLA Keshav Chandra 15 दिन में चोर पकड़े अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए

MLA Keshav Chandra सक्ती /जैजैपुर ! एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं थाना घेराव का कार्यक्रम नगर पंचायत जैजैपुर के सामने किया गया जिसमें बसपा प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर ने कहा कि विधायक केशव चन्द्रा किसी न किसी समस्या को लेकर सड़क और सदन में लड़ता है आज जो लड़ाई चल रहा है पुलिस प्रशासन की कमजोरी के लड़ाई है लेकिन कागजो में गश्त चल रहा है जो स्थिति सुन रहा हु नक्सली क्षेत्र पैदा हो गया है !जिला के पुलिस अधीक्षक कमजोर है तो थानेदार भी कमजोर है !

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/
MLA Keshav Chandra  विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि आज पहली बार देखा हु की जैजैपुर के व्यापारी भाई लोग भी समर्थन में पहुचे है सड़क पर बैठना कोई हमारा शौक नही है प्रशासन के भष्ट के कारण बैठना पड़ा है हजारों चोरी मिलेगा जो पुलिस की रिकार्ड में दर्ज होगा कोई नेता बोलता है कि सहानुभूति के लिए चोरी करवाया है जब जब भी ऐसी बात है किसानों की कोई समस्या हो उनके लिए आंदोलन किये है 19 तारीख रात के मोर घर की घटना है !

MLA Keshav Chandra
MLA Keshav Chandra विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में जैजैपुर थाना का घेराव संपन्न, उग्र आंदोलन की चेतावनी, तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन

MLA Keshav Chandra  पुलिस बोल रहा था हत्यारा पकड़ा जाता है चोरी नही पकड़ाता है जल्दी से तो क्या आसमान से आता है क्या चोरी करना अनेको हत्यारा की आरोपी नही पकड़ाया भष्ट रवैया के कारण लोग पुलिस को डर रहा है विधायक की घर चोरी कोई बात नही कांग्रेस की सरकार जब से आया है

अधिकारी की पेमेंट स्लिप में अधिकारी बन रहा है जिस दिन मेरा घर चोरी हुआ उस दिन जांजगीर में 7 लोगो का घर ताला टूटा था आज पुलिस को दारू नजर आता है !


MLA Keshav Chandra  बसपा नेता विनोद शर्मा ने कहा कि आज जिस विषय को लेकर सड़क पर बैठा है वह क्षेत्र की विधायक है 1 जुलाई से 22 अगस्त तक पुरे जिले की हालत यह है तो पूरे छत्तीसगढ़ का क्या हाल होगा खाकी वर्दी का सम्मान नही कर सकते !

MLA Keshav Chandra  बसपा विधानसभा जैजैपुर अध्यक्ष अरुण महिलांगे ने कहा कि विधायक घर मे चोरी सुनकर लोग दहशत में है गृहमंत्री को स्थिपा दे देना चाहिए पुलिस को सिर्फ दारू दारू पकड़ कर जिले तक पैसा पहुचाना है पुलिस प्रशासन को शर्म आना चाहिए इतने दिन बाद भी चोरी नही पकड़ाया है !

Virtual review meeting : पॉक्सो एक्ट को लेकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं उप पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल समीक्षा बैठक
MLA Keshav Chandra बसपा लोकसभा पूर्व प्रभारी मनहरण मनहर ने कहा कि एक पुलिस प्रशासन की कमजोरी उजागर हो रही है बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जैजैपुर विधानसभा में लगातार चोरी हो रही है

शासन प्रशासन सह देगी तो हर घर मे चोरी होगी जैजैपुर थाना अंतर्गत मर्डर हुआ है उसका भी आज पर्यन्त तक आरोपी नही पकड़ाया है इसलिए आरोपियों की मनोबल बढ़ा हुआ है हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU