(Ministry of Sports, Government of India) जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद से युवाओं ने समझी संसदीय कार्यप्रणाली

(Ministry of Sports, Government of India)

(Ministry of Sports, Government of India) जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद से युवाओं ने समझी संसदीय कार्यप्रणाली

(Ministry of Sports, Government of India) कोरिया !  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया द्वारा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष  वेदांती तिवारी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, साथ ही अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर की प्राचार्य डॉ रंजना नीलिमा कच्छप, जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा महेश साहू, डॉ. महेश मिश्रा,प्रोफेसर सुमित कुमार डे,महेंद्र कुमार कुर्रे,वरुण कुशवाहा,विक्की राम,सुमित मिश्रा,देवेंद्र मिश्रा, कनक लता पैकरा, नगमा बेगम ,अलका दुबे,दीपशिका,प्रतिभा, अतिथि व्याख्याता नीलम मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(Ministry of Sports, Government of India) कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माला अर्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिसके पश्चात अतिथियों का बुके,और बैच लगाकर स्वागत किया गया।जिसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने बताया इस साल पड़ोस युवा संसद का आयोजन भारत को जी-20 का अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। G20 और Y 20 कार्यक्रम के तहत देशभर में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है !

(Ministry of Sports, Government of India) जिसमें युवाओं को विश्व शांति, जलवायु परिवर्तन और मिलेट्स वर्ष जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को विभिन्न अवसरों पर विचार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि श्री वेदांती तिवारी ने कहा भारत का अभ्युदय G20 कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। प्राचार्य डॉ.रंजना नीलिमा कच्छप ने बताया कि किस प्रकार से जी 20 अध्यक्षता मिलने की वजह से भारत वैश्विक पटल पर भारत गूंज रहा है।

वाद विवाद में प्रथम स्थान प्रिंस सिंह, दूसरा स्थान सीमा मिश्रा, तृतीय स्थान प्रियंका राय को दिया गया। पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृति सिंह, दितीय निहारिका कुजुर तीसरा स्थान जूली सोनवानी को दिया गया।

(Ministry of Sports, Government of India) समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहाना एवं साथी द्वितीय इशिता एवं साथी तृतीय यशोदा एवं साथी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र कोरिया के एमटीएस राजीव साहू राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रज्ञा शिवहरे, प्रियंका राजवाड़े,सीता सिंह,अंकिता सिंह,सनी, का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में 400 युवा युवती उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU