Mexico City :  सोने की खदान में पानी भरने से 12 श्रमिकों की मौत

Mexico City :

Mexico City सोने की खदान में पानी भरने से 12 श्रमिकों की मौत

Mexico City मेक्सिको सिटी !  मेक्सिको के पूर्वी वेनेजुएला में एक सोने की खादान में बारिश का पानी भर जाने से अवैध खनन करने वाले कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गयी है।

नगरपालिका क्षेत्र एल कैलाओ में सुरक्षा सचिव एडगर कॉलिना रेयेस के हवाले से मीडिया ने बताया कि यह गुरुवार और शुक्रवार को टालवेरा खदान से पांच और शनिवार को सात शव बरामद किए गए।

मीडिया ने बताया कि भारी बारिश के कारण बुधवार को खदान में पानी भर गया था, जिससे खनिकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई थी।

अधिकारी ने सुरक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग को नहीं पता था की भारी बारिश से दौरान खदानों में काम करना जोखिम भरा हो सकता है।

Horrific train accident : ओडिशा भीषण ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा खुलासा, आइये जानते है

बचावकर्मियों ने खदान में और श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जतायी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU