Metal Mines Workers Union : मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक द्वारा एनएमडीसी के सीएमडी का किया गया आत्मीय स्वागत

Metal Mines Workers Union :

दुर्जन सिंह 

Metal Mines Workers Union मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक द्वारा एनएमडीसी के सीएमडी का किया गया आत्मीय स्वागत

Metal Mines Workers Union :

Metal Mines Workers Union बचेली / किरंदुल– एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के किरंदुल आगमन पर मेटल माइंस वर्र्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया गया। यूनियन के उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, कार्यालय सचिव राजेंद्र यादव, संगठन सचिव राकेश लाल द्वारा पुष्पगुच्छ, यूनियन का गमछा, टोपी द्वारा अभिनन्दन किया गया। परियोजना प्रबंधन द्वारा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सभागृह में आयोजित बैठक में कम्पनी हित में सार्थक परिचर्चा की गई।

एमएमडब्ल्यू यूनियन की ओर से कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव द्वारा कम्पनी की विशेष उपलब्धि (वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय माह में एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क के उत्पादन में 3.71 मिलियन टन एवं विक्रय में 3.62 मिलियन टन की वृद्धि दर्ज करने का नवीन कीर्तिमान स्थापित किया गया है, जो कि आज तक के किसी भी मई महीने का सर्वोच्च प्रदर्शन है) के लिए यूनियन की ओर से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा उत्पादन एवं उत्पादकता के लिए एमएमडब्ल्यूयू (इंटक) सदैव ही प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती रहेगी यह आश्वासन दिया गया।

Chief Minister Yogi : परियोजनायें धरातल में उतरेंगी तो ब्रज के तीर्थस्थलों में होंगे द्वापर के दर्शन: योगी

इस अवसर पर ओम कुमार साहू, बिजी प्रदीप, नथेला राम नेताम, दुर्गा प्रसाद, के पवन कुमार, जी रवि, शादाब जिलान, त्रिलोक बांधे, अनुपमा भद्र, देवनारायण, सैयद जिया उल हसन, राजेंद्र पटनायक, शिव भूआर्य, टीकम साहू, देवेंद्र साहू, अभिषेक स्वर्ण, राजेन्द्र नागेश, श्रीनिवास राव, दिलीप राणा सहित मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU