(Meet the Chief Minister) मुख्यमंत्री भेट मुलाकात की बहाना कर किये लाखो रुपये की अफरा तफरी

(Meet the Chief Minister)

(Meet the Chief Minister) छपोरा में 15वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयाेग

 

(Meet the Chief Minister) जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत छपोरा का मामला,विधायक मंत्रियों की पहुँच बताकर यहां की सचिव के मनमानी चरम सीमा से कर दी पार,भागवत साहू सचिव कार्यालय की रिकार्ड खोले शासन प्रशासन तो करोड़ो की अनियमितता हो सकती उजागर , मालखरौदा जनपद सीईओ ऐसे सचिव को दे रखे खुली छूट

(Meet the Chief Minister) सक्ती ! मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छपोरा के सरपंच सचिव द्वारा 15वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में विभाग के प्रमुख सचिव से शिकायत करने की बात कही जा रही है। 15 वे वित्त आयोग की राशि का वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया जा रहा है

मुख्यमंत्री भेट मुलाकात की बहाना कर एक लाख 73 हजार रुपए किए व्यय

जानकारी के अनुसार 15 वें वित्त आयोग के जारी अनुदान का दुरुपयोग होना प्रतीत हो रहा है। भेट मुलाकात छपोरा में मुख्यमंत्री का आगमन में फ्लेक्स बैनर,मुरुम जेसीबी का भुगतान किया गया। केंद्र सरकार की योजना को राजनीतिक कार्यक्रम पर फ्लेक्स- बैनर बनाने पर राशि व्यय करना संदेहास्पद है। केंद्र सरकार की गाइड लाइन से हटकर 15वें वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायत छपोरा को जारी अनुदान उपयोग के दिशा निर्देश का उल्लंघन प्रतीत हो रहा है।

ग्राम पंचायत काशीगढ़ और मुक्ता भेट मुलाकात कार्यक्रम में 15 वे वित्त योजना का नही हुआ खर्च

(Meet the Chief Minister) आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के भेटमुलाकात कार्यक्रम जैजैपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत काशीगढ़ में हुआ था लेकिन जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत में 15 वे वित्त योजना का खर्च एक रुपये नही किया गया है और चन्द्रपुर विधान सभा के ग्राम पंचायत मुक्ता में भी कार्यक्रम हुआ था लेकिन इस ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव भी 15 वे वित्त योजना से खर्च नही किये है

छपोरा सचिव शासकीय राशि की अनियमितता करने का मास्टरमाइंड ग्रामीणों का आरोप

आपको बता दे कि ग्रामीणों के अनुसार पंचायत सचिव भागवत प्रसाद साहू की नौकरी कार्यकाल लगभग 22 वर्ष हो चुके है अगर इनकी कार्यकाल की पंचायत रिकार्ड शासन प्रशासन ने खंगालकर जांच करे तो करोड़ो रूपये की हेराफेरी से कम नही होगा

समयनुसार राजनीतिक पकड़ बनाकर किये गए कारनामा को दबाने का प्रयास

लगातार राजनीतिक में चर्चा की विषय बना हुआ है लोगो की दबे जुबान से चर्चा की विषय बना हुआ है यह जब से आठवी पास में नियम विरुद्ध सचिव की पद पर पदस्थ हुए है तब से बड़े नेताओं के आगे पीछे घूमने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है और समयनुसार जो भी क्षेत्र में बड़े नेताओं से अपना काम निकालने की काम करते है चाहे भाजपा सरकार या कांग्रेस की सरकार हो और लगातार फाइल को राजनीतिक के दम पर दबाने का काम करते आ रहे है

2013 में तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत ने भागवत साहू को कर चुके है सचिव पद से बर्खास्त

आपको बता दे कि आठवी पास से नियम विरुद्ध पंचायत सचिव की नौकरी हथियाने वाले भागवत साहू को तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा के टामन सिंह सोनवानी ने शिकायत जांच के आधार पर सचिव पद से बर्खास्त कर चुका है लेकिन कमिश्नर बिलासपुर यहां से मामला को अपने पक्ष करार कर पुनः नौकरी हथिया ली है लेकिन एक न एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाता है और जो वास्तव में योग्य व्यक्ति को नौकरी मिल ही जाता है !

वर्जन
मेरे ग्राम पंचायत काशीगढ़ में मुख्यमंत्री जी का भेट मुलाकात कार्यक्रम हुआ था लेकिन हमने 15 वे वित्त योजना की राशि खर्च नही किये है
गोपाल प्रसाद महंत
सरपंच
ग्राम पंचायत काशीगढ़

मेरे ग्राम पंचायत मुक्ता में मुख्यमंत्री जी का भेटमुलाकात कार्यक्रम हुआ था लेकिन हमारे पंचायत से 15 वे वित्त की राशि खर्च नही किया गया है
खिलेश्वर चन्द्रा
सचिव
ग्राम पंचायत मुक्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU