Measurement department : बिजली दुकानों में मानक मापक नहीं , टेबल से नापकर बेच रहे केबल

Measurement department :

राजकुमार मल

Measurement department सघन जांच की तैयारी में नापतौल विभाग

Measurement department भाटापारा– निकाले जा रहे हैं पुराने तार। लगाए जा रहे नए केबल। मिल रही शिकायतों के बाद जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र ने जिले की बिजली दुकानों की औचक जांच की तैयारी चालू कर दी है।

अनवरत बारिश ने खेती-किसानी के काम में भले ही ब्रेक लगाया हुआ है लेकिन सिंचाई पंप की जांच, कटे-फटे और पुराने हो चुके केबल को बदले जाने का काम शबाब पर है। बड़ी दिक्कत उन बिजली के सामान बेचने वाली संस्थानों से हो रही है, जो मानक मापक की बजाय टेबल की लंबाई को मानक मानकर तार बेच रहे हैं। नियमानुसार यह सही नहीं है लेकिन क्रेता की नहीं सुनी जा रही है।

टेबल से नापकर

सर्विस वायर की मांग के दिन हैं। साथ ही कटे तारों की जगह नए तार लगाने हैं इसलिए किसान बिजली सामान बेचने वाली संस्थानों में पहुंच रहे हैं। पैक्ड केबल तो ठीक है लेकिन खुदरा मांग के लिए दिए जा रहे केबल की माप, टेबल की लंबाई से की जा रही है। विधि सम्मत नहीं है ऐसा विक्रय लिहाजा जांच की योजना बनाई जा रही है।

आवश्यक है मानक मापक

नियमानुसार ऐसी संस्थानों को मानक मापक या मीटर स्केल रखना है। इससे ही केबल की लंबाई मापी जाती है। उपभोक्ताओं से भी जागरूक रहने की अपेक्षा है। शिकायत कर सकते हैं लेकिन संस्थानें मान नहीं रहीं हैं। यही वजह है कि विधि सम्मत काम से दूरी बनाई जा चुकी है।

होगी सघन जांच

मिल रही जानकारी और शिकायत पर संज्ञान ही नहीं बल्कि सघन जांच की योजना बना रहे जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र ने संस्थानों से स्पष्ट कहा है कि उपभोक्ताओं द्वारा मांगे जा रहे केबल का विक्रय, मानक मापक में ही माप करके किया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सघन जांच

Routine vaccination : नियमित टीकाकरण के उन्मुखीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

केबल का विक्रय मानक मापक में मापकर ही किया जाना है। सघन जांच में ऐसा होना नहीं पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र, बलौदा बाजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU