Mayor Janchoupal महापौर जनचौपाल की रही ये खास बात

Mayor Janchoupal

Mayor Janchoupal नागरिकों की समस्या का निदान करने महापौर ने लगाई जनचौपल

Mayor Janchoupal
Mayor Janchoupal महापौर जनचौपाल की रही ये खास बात

Mayor Janchoupal धमतरी। नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने शुक्रवार को सुबह 8 बजे विंध्यवासिनी,महिमा सागर,दानीटोला वार्ड वासियों के लिए आयुक्त विनय कुमार, एमआईसी राजेश ठाकुर एवं संबंधित वार्ड पार्षदों के साथ आम नागरिकों की समस्या का निराकरण करने (दानीटोला स्कूल) जन चौपाल लगाया। इस जन चौपाल के माध्यम से नागरिकों ने सीधे महापौर को अपनी समस्या सुनाई।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

*साहू समाज द्वारा महापौर को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया*

Mayor Janchoupal महापौर विजय देवांगन द्वारा महापौर निधि से 5.28 लाख रुपए का दानी टोला स्कूल के पीछे साहू समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर साहू समाज के सदस्यों द्वारा महापौर जी को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Mayor Janchoupal  महापौर ने जन चौपाल में उपस्थित सभी वार्ड वासियों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य के अनुरूप हम सीधे आप से जुडक़र आपकी समस्याओं से अवगत होकर निदान करने सत प्रतिशत प्रयास कर रहे हैं और साथ ही अलग-अलग वार्डों की समस्याओं से सीधे रूबरू हो रहे है। जन चौपाल के दौरान मिलने वाले सुझावों और शिकायतों पर अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए सूचीबद्ध तरीके से निराकरण करने का निर्देश दिया जा रहा है।

*महापौर ने राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी*

महापौर ने आम नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री मितान योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आप सब मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं उक्त एमएमयू वाहन में अच्छे डॉक्टर की नियुक्ति की गई है उनके द्वारा मरीजों अच्छे से इलाज किया जा रहा है,दवाइयां मुफ्त में दी जा रही है,विभिन्न प्रकार के लैब टेस्ट भी किए जा रहे हैं,आप सभी इस योजना का लाभ ले।

आगे कहा कि मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा 1 मई से मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत आपको 13 प्रकार के प्रमाण पत्र जन्म मृत्यु आय जाति निवास जैसे अन्य प्रमाण पत्र जिसके लिए आपको दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिस को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा 1 कॉल पर मितान के माध्यम से घर पहुंचाकर दिया जा जिसके लिए आपको कोई भी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

महापौर ने वहा उपस्थित सभी नागरिकों से अपील किया है कि इस योजना का लाभ ले साथ ही दूसरो को भी इस योजना के बारे बताते हुए योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।

नागरिकों की मांग पर महापौर द्वारा करीब 1.40 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा*

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी
जन चौपाल में दानी टोला वार्ड के बैगा पारा सीसी रोड में बनवाने घोषणा की साथ ही नहर नाका से पूर्णिमा किराना स्टोर तक आरसीसी नाली व गंगाराम गुरुजी घर से लीला राम साहू बड़ी तक आरसीसी नाली 17.87 लाख करीब निर्माण कार्य।
महिमा सागर वार्ड में गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में प्योर ब्लॉक,दानी टोला स्कूल से जैविक खाद संयंत्र तक बीटी रोड व ब्रह्मा चौक से कारगिल उद्यान तक आरसीसी नाली अनुमानित राशि 80.83 लाख,साहू समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष अनुमानित राशि 5.28 कार्य।

विंध्यवासिनी वार्ड में सिटी पार्क के सामने से नवा नदिया पुलिया तक अनुमानित 8 लाख की बीटी रोड की घोषणा करते हुए 20.40 लाख की लागत से कारगिल गार्डन के सामने से बैला बाजार तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य जैसे विभिन्न निर्माण कार्य अनुमानित राशि 1 करोड़ 40 लाख कार्य को पूर्ण कराने की घोषणा की।

पार्षद एवं वार्ड वासियों ने सुनाई अपनी समस्या

महापौर के करीब 1 घंटे चले जन चौपाल में नागरिकों ने उनसे मिलकर इस सकारात्मक पहल को लेकर महापौर की कार्यप्रणाली की सराहना की। एमआईसी सदस्य एवं विंध्यवासिनी वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर,महिमा सागर वार्ड पार्षद दीपक सोनकर, दानीटोला वार्ड पार्षद अज्जू दशलेहरे द्वारा वार्ड प्रमुख विभिन्न निर्माण कार्य का आवेदन महापौर को सौप।
जन चौपाल में उपस्थित आम नागरिकों ने महापौर को वार्डो के पानी निकासी व रोड निर्माण कार्यों की मांग की जिस पर महापौर ने संबंधित वार्ड अभियंता को सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध तरीके से कार्य करवाने का कहा।

सफाई,विद्युत,पानी सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

वार्ड वासियों द्वार रतन कॉलोनी विद्युत व्यवस्था,दानीटोला स्कूल के पीछे नालियों की सफाई,महिमा सागर वार्ड में किए गए बोरवेल में मीटर लगाने जैसे अन्य छोटी समस्याएं बताई गई जिस पर महापौर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश किया है।

निजी भूमि पर टंकी लगवाने की की मांग

दानी टोला वार्ड में स्थित साहू पारा में हैंड पंप में पंप लगाया गया है जिसके लिए जागरूक नागरिक पुरुषोत्तम साहू द्वारा अपने निजी भूमि पर टंकी लगवाकर पानी सप्लाई करने की मांग किया गया जिस पर महापौर ने संबंधित अधिकारी को तत्काल निरीक्षण कर टंकी लगवाने का निर्देश दिया।

जन चौपाल की रही ये खास बात

Mayor Janchoupal जन चौपाल में खास बात यह रही कि कोई भी नागरिक जन चौपाल में सीधे महापौर से मिलकर अपनी बात रख रहे थे और खुल कर अपनी अपनी समस्या से अवगत करवाया।महापौर द्वारा सभी मांगों और समस्याओं के शीघ्र त्वरित निदान के लिए जनहित व जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सकारात्मक पहल कर आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।

महापौर ने पूर्व में किए गए कार्यों का दिया ब्यौरा

Mayor Janchoupal महापौर ने बताया कि विंध्यवासिनी वार्ड में 28.31 लाख रुपए कार्य पूर्ण किया गया है,20.40 लाख के कार्य कार्य करवाए जाने है ।

Mayor Janchoupal महिमा सागर वार्ड में अब तक 1.80 करोड़ का कार्य स्वीकृत किया गया है जिसमे 74.83 लाख शेष कार्य का कार्य किया जाना है।

दानीटोला वार्ड में अब तक 28.73 लाख के कार्य पूर्ण किया जा चुका है शेष 17.73 लाख के कार्य को जल्द से जल्द किया जाना है।

Mayor Janchoupal महापौर विजय देवांगन द्वारा नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए वार्ड वासियों के आशीर्वाद से योजनाबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा।

कबाड़ी दुकान द्वारा किए गए अतिक्रमण पर की जाएगी कार्यवाही

Mayor Janchoupal नहर नाका चौक के पास स्थित कबाड़ी व्यापारियों द्वारा सडक़ पर कबाड़ का सामान रखा जा रहा जिससे आम नागरिकों को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है,जिस पर वार्ड वासियों ने कार्यवाही करने की मांग की गई जिसको महापौर ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को हटवाने का निर्देश दिया है।

Mayor Janchoupal जाति प्रमाण पत्र जारी करने सामान्य सभा में लाया जाएगा प्रस्ताव

Mayor Janchoupal पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ज्ञानिक रामटेके द्वारा शहर के नागरिक जिनको जाति प्रमाण पत्र बनवाने में पूर्व में कोई दस्तावेज ना होने के कारण प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतों का सामना पड़ा है जिससे उनको सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ से वंचित होना पड़ रहा है,जिस के निदान के लिए सामान्य सभा में निगम प्रशासन को जाति प्रमाण पत्र जारी करने का प्रस्ताव पारित करने की मांग की गई जिस पर महापौर ने 14 अक्टूबर को होने वाले सामान्य सभा में प्रस्ताव को शामिल करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।

Mayor Janchoupal इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,नमिता नागवंशी,लोमशदेवांगन,उप राजस्व निरीक्षक हेमंत नेताम, देवेश चंदेल,मिशन मैनेजर शांशक मिश्रा,एवं संबंधित कर्मचारी गण,एवम वार्ड के वरिष्ठ आत्माराम लोनहारे,गंगाराम घीतलहरा,लीला राम वैध,जगदीश जोशी,तुकाराम नायक,राम कुमार निषाद,गोपाल साहू,भूषण देवांगन,नीतीश डे,

Mayor Janchoupal पवन साहू,बंसीलाल साहू,मदनलाल साहू,नरेश साहू,खोरबाहरीन साहू,प्रमिला गढ़वाले,मीना बंबोरे, जानकी बाई उईके,कुसुम बाई बांगडे,वीना खोबरागढे,तुलसी बाई साहू,लोकेश्वरी ध्रुव,संगीता साहू,रुकमणी पटेल,लीला निषाद,गिरजा साहू,गंगा देवांगन, विद्या पटेल,मालती नायक, ललिता नायक,रीना देवांगन, कौशल्या नायक,विमला,रविदास, हेमकुमारी,पुरुषोत्तम साहू, रामेश्वरी पटेल,गणेशिया ध्रुव, जामीन पटेल,कुसुम लता,सरोज ढीमर,डोमन साहू सहित वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU