Mass march पदयात्रा के दौरान घरों के सामने रंगोली बनाकर पुष्प से किया राजा धर्मेंद्र सिंह का स्वागत

Mass march

Mass march जनाधार पदयात्रा

Mass march  सक्ती ! राजा धर्मेंद्र सिंह द्वारा निकाली गई जनाधार पदयात्रा आज नौंवे दिन पुटेकेला सवरीयाडेरा खैरा पतेरापाली होते हुए घोघरा मोहगांव छिन्दमुड़ा गहरीनमुड़ा पहुंच कर में रात रूकेंगे पद यात्रियों के साथ राजा धर्मेंद्र सिंह जनाधार पदयात्रा के दौरान  शामिल हुए !

Mass march धर्मेंद्र सिंह द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पारम्परिक खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की तैयारीयां जोरो पर है वही राजीव युवा मितान क्लब जोन स्तरीय खेलकूद खैरा तुर्री में आयोजित हुआ जहां राजा धर्मेंद्र सिंह जनाधिकार पदयात्रा लेकर पहुंचे !

Mass march छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ शामिल होकर पिट्टूल खेल कर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश मे किसान महिला बुजुर्ग सभी को साथ लेके चलने वाले हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओ को विभिन्न अवसर दें रहे हैं जिससे वो आगे बढ़ सके उन्हीं की दूरगामी सोच का परिणाम है !

Mass march राजीव युवा मितान क्लब साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संवारने का कार्य हमारे मुख्यमंत्री कर रहे हैं चाहे वो रामवनगमनपथ हो या छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक या बात हो छत्तीसगढ़ के हर त्यौहार को महत्व देने की हमे छत्तीसगढ़िया किसान पुत्र मुख्या मिले हैं हम सब उनका जितना धन्यवाद करें वो कम है साथ ही कहा कि हमारी पदयात्रा के नौवें दिन हम आप सभी के गांव पहुंचे हैं !

Mass march यह पदयात्रा आम आदमी के अधिकार को उनको बताने उनके साथ उनकी छोटी बड़ी समस्याओं का निराकरण करने के लिए निकाली गई है हमारे बीच पंडित देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री उपस्थित हैं जिनको आप सभी जानते हैं पहचानते हैं सक्ती में मेरे पिता राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह एंव देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री दोनो के कार्यशैली बहुत ही प्रभावशाली थी !

हम जनता से अपने महल का रिश्ता मजबूत करने आये हैं और हमेशा आते रहेंगे पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो पुरे देश विदेश तक में लोकप्रिय है इनकी कार्यशैली सर्व धर्म समभाव वाली है साथ ही पदयात्रा के विषय में कहा कि हमारे सक्ती के नए राजा धर्मेंद्र सिंह पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं उनकी समस्याओं का निराकरण निकाल रहे हैं आज पदयात्रा का नौवा दिन है और यह पदयात्रा आगे बीस अक्टूबर तक चलेगी क्षेत्र की जनता से मिलने जितने उत्साहित राजा सक्ती है !

उस से अधिक जनता अपने राजा को देखने के लिए मिलने के लिए आतुर दिख रहे हैं और भव्य स्वागत कर रहे हैं यह स्नेह हमेशा बना रहे ऐसी कामना करते हैं साथ ही ग्राम पतेरापाली मे ग्रामवासी पुरे गांव भर में रंगोली बनाकर अपने राजा का भव्य स्वागत किया गांव के युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर पद यात्रा मे दुख सुख के साथी धर्मेंद्र सिंह का नारा लगाते हुए !

पुरे गांव में भ्रमण करते हुए किरण गजाधर कंवर सरपंच पुटेकेला पूर्व सरपंच रामकृष्ण कंवर चिंताराम गोड़ सबरीयाडेरा लीलाधर जायसवाल सरपंच खैरा दुरपती बाई भूतपूर्व सरपंच पतेरापाली गढ़गोढ़ी सरपंच बसंत सिदार सहित पंचगण एंव योगेश अमर सिंह रामायण अगरधन श्याम कुमार पतेरापाली धनीराम पटेल बोध सायं चन्द्रा सरकार सिंह सिदार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU