Markam kutma family : गांव कुंदेली में मरकाम कुटमा परिवार की बैठक संपन्न

Markam kutma family

Markam kutma family गांव कुंदेली में मरकाम कुटमा परिवार की बैठक संपन्न

Markam kutma family दन्तेवाड़ा । मरकाम कुटमा परिवारिक बैठक में हुई परिवार को एकजुट करने की बात। गांव कुंदेली में बैठक का नेतृत्व कर रहे मुन्ना मरकाम ने कहा कि परिवार उत्थान, परिवार एकजुट और बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडने जैसे विषय पर चर्चा हुई। बैठक में परिवार में सुधार पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिले भर के मरकाम परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में चर्चा में कहा गया कि समूचे जिले में मरकाम परिवार की हिडमा दादो, हडमा दादो ना परिवार की एकता और एक जुटता को बेहतर रखना एक सूत्र में बनाये रखना ताकि समय आने पर हम एक दूसरे की सहायता करे।

Divya Muskan Summer Camp : बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप का हुआ समापन

मानव जाति की सबसे बडी ताकत दृढ़ एकता में हैं। जिस प्रकार परिवारिक संबंध बहाल होते है, खेल टीम विजयी होती हैं। और जब एकता प्रथामिकता होती है तो दोस्ती मजबूत होती हैं। और प्रेरक नेता और विचारक सहमत होते हैं। ये एकता उद्धरण आपको जब भी संभव हो एकता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए निश्चित हैं। जैसे शान्ति के लिए एक मार्च में शामिल होना इस बात की परवाह किए बिना कि आप अपने जीवन में एक साथ रहने का लक्ष्य कैसे रखते हैं। निस्संदेह यह दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाता हैं।

एक दूसरे के साथ रहे विशेष तौर पर मुन्ना मरकाम ने कैसे अपने परिवार को समाज में मजबूती मिले जो परिवार को जो अपने परिवार से बिछडे हुए है, उन्हे जोडने का प्रयास करते हुए। उनके जीवन शैली के मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जाये, इस पर चर्चा किया गया हैं। जैसे इस बैठक में मुख्य तौर से मुन्ना मरकाम, दुष्यंत मरकाम,सीताराम मरका,दुलसाय, बुधराम,हरिश मरकाम,सोनू मरकाम,राजूराम,दशरू मरकाम,नागेश मरकाम,सूरजीत मरकाम एवं मरकाम परिवार कुटमा व माता बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU