Manipur police station 110 कुंतल महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Manipur police station

 गोल्डी गजोरिया

Manipur police station 110 कुंतल महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

 

Manipur police station सरगुज़ा जिले के मणीपुर थाना से महज एक किमी की दूरी पर लक्ष्मीपुर बंजारी में संचालित हो रहे महुआ शराब की अवैध भट्ठी में संभागीय आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने दबिश दे एक आदतन शराब माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। उड़नदस्ता दल ने आरोपी शिवलाल एक्का पिता स्व. सुखराम के कब्जे से 110 लीटर महुआ शराब और छह सौ किलो महुआ लहान जब्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मणीपुर थाना के समीप धड़ल्ले से संचालित हो रहे शराब भट्ठी का नजारा देख आबकारी विभाग की टीम दंग रह गई। घर के भीतर ही पांच भट्ठी संचालित था सभी भट्ठी सुलग रहे थे और महुआ लहान सड़ाने के बाद शराब बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। रंगे हाथों आरोपी को पकड़ने के बाद आबकारी विभाग के द्वारा अवैध भट्ठी और महुआ लहान को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) व 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारूराम, रामाधार कुशवाहा, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडेय, रणविजय सिंह व महिला सैनिक राजकुमारी व ममता सक्रिय रहे। मणीपुर पुलिस के नाक के नीचे चल रहा नशे का कारोबारः मणीपुर थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब निर्माण बेखौफ धड़ल्ले से जारी है।

Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना को लेकर मगरलोड़ में विशाल कार्यक्रम का आयोजन

थाना के समीप ही महुआ शराब के अवैध भट्ठी के संचालन ने पुलिस कर्मियों की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी हैनशे के लिए बदनाम पुराने इलाकों में आज भी न सिर्फ अवैध महुआ शराब बनाए जा रहे हैं बल्कि धड़ल्ले से इसकी बिक्री भी की जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU