Manipur- मोदी की विचारधारा ने मणिपुर को जलाया, BJP-RSS पर बरसे राहुल गांधी

Manipur

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने पूर्वोत्तर राज्य में आग लगा दी है। कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो संदेश में, राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कुछ चुनिंदा लोगों के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें मणिपुर की महिलाओं की पीड़ा की कोई परवाह नहीं है।

मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “आप सभी ने देखा कि मणिपुर में क्या हो रहा है। आपने सोचा होगा कि जब कोई राज्य जल रहा है तो देश का प्रधानमंत्री कुछ बोलेगा। आप में से कई लोगों ने सोचा होगा कि प्रधानमंत्री कम से कम इम्फाल जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। लेकिन आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही पीएम हैं।” राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।”

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केवल सत्ता में दिलचस्पी है और वह इसे पाने के लिए कुछ भी करेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए, वे मणिपुर को जला देंगे, वे पूरे देश को जला देंगे। उन्हें देश के दुख-दर्द की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, “BJP-RSS सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है। सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं- राहुल गांधी

भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा, “RSS-BJP और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है। वहीं RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।” कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी ने कहा कि आपके दिल में देशप्रेम है। जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं। मगर BJP-RSS के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन पर भी बात कही। उन्होंने कहा, “विपक्षी गठबंधन ने एक नाम चुना- INDIA। यह नाम हमारे दिल से निकला था। जैसे ही हमने यह नाम चुना, नरेंद्र मोदी जी ने INDIA को गाली देना शुरू कर दिया। मोदी जी को इतना घमंड है कि उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि वो पवित्र शब्द INDIA को गाली दे रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में एक नारा सामने आया- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। जहां भी ये (BJP) नफरत फैलाएं, आप जाकर वहां मोहब्बत की दुकान खोलिए।”

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी समूह ने 19 जुलाई को सामने आई मणिपुर की घटना के बाद मोदी सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया। मणिपुर में तीन महिलाओं को नग्न कर परेड करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) संसद में मोदी के बयान और उसके बाद चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार बयान देने के लिए तैयार है, उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान की मांग को “व्यवधान की चेतावनी” बताया। विपक्षी समूह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया और कहा कि वह इस बहस का इस्तेमाल मणिपुर में जारी हिंसा पर सरकार को घेरने और प्रधानमंत्री को बयान देने के लिए मजबूर करने के लिए करना चाहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU