Malnutrition : कुपोषण से यह कैसी लड़ाई,जब पोषण आहार ही नहीं पहुंच रहा,देखिये Video

Malnutrition :

Malnutrition  कुपोषण से यह कैसी लड़ाई,जब पोषण आहार ही नहीं पहुंच रहा

Malnutrition कांकेर !  छत्तीसगढ़ सरकार कुपोषण दूर करने अभियान चला रही है,,,लेकिन पिछले 5 महीनों से आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट की सप्लाई नहीं हो रही, जिसकी शिकायत आज महिलाओं ने की जिला मुख्यालय पहुंच कर की, महिलाओं का कहना है कि ग्राम भर्रीटोला, ढेकुना, बनसागर सहित जिले के दर्जन भर गांव में रेडी टू ईट की सप्लाई जनवरी माह से नहीं हो रही है,,,जिससे बच्चों व गर्भवती माताओं को मिलने वाला पूर्ण पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है,,,शासन का आदेश है आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह के 3 दिन बच्चों को रेडी टू ईट का नाश्ता करवाया जाए, पर आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई ठप पड़ी है, जिससे महिला और बच्चे प्रभावित हो रहे है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU