Makeup : फाउंडेशन अप्लाई करने का सही तरीका क्या है आइये जानें

Makeup :

Makeup : फाउंडेशन अप्लाई करने का सही तरीका क्या है आइये जानें

Makeup :  कहते हैं कि मेकअप करना भी एक कला है. आप मेकअप प्रोडक्ट खरीद तो लाते हैं लेकिन चेहरे पर उनका इस्तेमाल करने का तरीका नहीं जानते तो ये प्रोडक्ट आपके चेहरे तो सुंदर नहीं बना पाते. इसलिए जरूरी है कि मेकअप का तरीका आना चाहिए. इन्हीं में से एक है फाउंडेशन लगाने की कला. चेहरे का रंग निखारने और कलर कॉम्प्लेक्शन को सही करने के लिए फाउंडेशन को यूज किया जाता है लेकिन अधिकतर लोग फाउंडेशन लगाना नहीं जानते. चलिए जानते हैं कि चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई करने का सही तरीका क्या है.

Makeup : चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका
प्राइमर लगाने की जरूरत को समझें

पहले ये समझना चाहिए कि चेहरे पर मेकअप अप्लाई करने से पहले फाउंडेशन यानी प्राइमर को लगाना कितना जरूरी है. ये रंग को एकसार करता है और चेहरे के ओपन पोर्स को भर देता है. इससे चेहरा स्मूद नजर आता है और चेहरे पर मेकअप के लिए एक स्मूद बेस बन जाता है.

Makeup : कंसीलर के बाद लगाएं फाउंडेशन

कई लोग पहले फाउंडेशन लगा लेते हैं और इसक बाद आंख के नीचे और दूसरी जगहों पर कंसीलर का उपयोग करते हैं. ये गलत है. पहले फाउंडेशन लगाना चाहिए और उसके बाद कंसीलर अप्लाई करना चाहिए. इससे चेहरे पर दाग धब्बे नजर नहीं आएंगे और चेहरे का रंग भी एकसार नजर आएगा.

Makeup : कंसीलर को सेट होने के लिए समय दें

कंसीलर को चेहरे पर अप्लाई करने के बाद कुछ समय के लिए छोड़ देना चाहिए. आपको ये पता होना चाहिए कि कंसीलर को सेट होने में कुछ समय लगता है. इससे ये अच्छी तरह चेहरे पर ब्लैंड भी हो जाएगा.

Makeup : जॉलाइन और नोज टिप पर करें फोकस

 

MP Politics Live Congress : बहुरूपियों ने छल कपट कर कांग्रेस की सरकार का अपहरण किया, अब हनुमान बनकर जनता लाये कमलनाथ की सरकार : प्रियंका

जब आप फाउंडेशन यूज करें तो जॉलाइन और नोज टिप यानी नाक की टिप को खूबसूरत और उभरा बनाने के लिए वहां फोकस करना नहीं भूलना चाहिए. कंसीलर और फाउंडेशन को यहां अच्छी तरह शीयर होने तक ब्लैंड करेंगे तो ज्यादा खूबसूरत रिजल्ट मिलेगा.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU