Mainpuri Big Crime : दूल्‍हा-दुल्‍हन स‍ह‍ित 5 की गड़ासे से काटकर हत्‍या….आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

Mainpuri Big Crime : दूल्‍हा-दुल्‍हन स‍ह‍ित 5 की गड़ासे से काटकर हत्‍या....आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

Mainpuri Big Crime : दूल्‍हा-दुल्‍हन स‍ह‍ित 5 की गड़ासे से काटकर हत्‍या….आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

 Mainpuri Big Crime : मैनपुरी, up मैनपुरी में आज सुबह को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।थाना किशनी के गांव गोकुलपुर में शादी की खुशियों वाले घर में शुक्रवार रात तीन बजे चीत्कार मच गई। एक युवक ने अपने पांच स्वजन की हत्या कर स्वयं को भी गोली मार ली।

Mainpuri Big Crime : दूल्‍हा-दुल्‍हन स‍ह‍ित 5 की गड़ासे से काटकर हत्‍या....आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया
Mainpuri Big Crime : दूल्‍हा-दुल्‍हन स‍ह‍ित 5 की गड़ासे से काटकर हत्‍या….आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

https://jandhara24.com/news/164161/sickle-cells-world-class-center-of-excellence-in-raipur/

 Mainpuri Big Crime : गांव के रहने वाले सुभाष का पुत्र शिववीर नोएडा में कंप्यूटर सेंटर का संचालन करता था। शुक्रवार को उसके छोटे भाई सोनू की बरात इटावा से लौटी थी। रात में सोनू और उसकी नवविवाहित पत्नी सोनी मकान की छत पर सो रहे थे। छोटा भाई भुल्लन, भाई का दोस्त दीपक निवासी फिरोजाबाद, बहनोई सौरभ निवासी गांव हवेलिया थाना किशनी और अन्य स्वजन नीचे सोए हुए थे।

11 बजे तक घर में नाच-गाने का कार्यक्रम चलता रहा। बाद में सभी लोग सो गए। रात करीब तीन बजे शिववीर ने पहले छत पर सो रहे सोनू और उसकी पत्नी सोनी की गड़ासा से प्रहार कर हत्या कर दी। फिर भाई भुल्लन, भाई के दोस्त दीपक, बहनोई सौरभ की भी हत्या कर दी।

अपनी पत्नी डौली और पिता सुभाष चंद्र को गड़ासा मारकर घायल कर दिया। चीत्कार सुन स्वजन ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो भाग कर घर के पीछे गया और खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Mainpuri Big Crime : दूल्‍हा-दुल्‍हन स‍ह‍ित 5 की गड़ासे से काटकर हत्‍या....आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया
Mainpuri Big Crime : दूल्‍हा-दुल्‍हन स‍ह‍ित 5 की गड़ासे से काटकर हत्‍या….आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

Benefits of soaked peanuts : भीगी हुई मूंगफली खाने से सेहत को मिलते है अनेकों फायदे….

किशनी के गांव गोकुलपुर में नृशंस हत्याकांड के बाद एडीजी राजीव कृष्ण और आइजी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल पर फैला खून नृशंसता बयां कर रहा

था। पुलिस अफसरों ने उस स्थान का भी मुआयना किया जहां आरोपित ने खुद को गाेली मारकर खत्म किया था। पुलिस अफसरों ने परिवारवालों से भी बातचीत की और हत्या के कारण जानने का प्रयास किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU