Mahtari Hunkar rally : मालखरौदा, अड़भार,डभरा, कोटमी, चंद्रपुर के सैकड़ों महिलाएं रवाना हुए और रैली में शामिल हुए

Mahtari Hunkar rally : मालखरौदा, अड़भार,डभरा, कोटमी, चंद्रपुर के सैकड़ों महिलाएं रवाना हुए और रैली में शामिल हुए

Mahtari Hunkar rally : सक्ती चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के नेतृत्व में मालखरौदा, अड़भार,डभरा, कोटमी, चंद्रपुर के सैकड़ों महिलाएं रवाना हुए और रैली में शामिल हुए ।

Also read  :Bhojpuri Actress Akshara Singh : भोजपुरी ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह होंगी गिरफ्तार? वायरल वीडियो पर पुलिस ने किया था केस, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Mahtari Hunkar rally : जहां छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं के साथ अपने कार्यकाल में किए छलावे और झूठ को प्रदेश की 1 लाख से ज्यादा बहनों के साथ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिलासपुर के नेहरू चौक में आयोजित महतारी हुंकार रैली में शामिल होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किए ।


माताओं-भाई की हुंकार गद्दी छोड़ो भूपेश सरकार के नारे बाजी की गई । छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध, शराबबंदी के झूठे वादे, प्रतिदिन हो रहे दुष्कर्म, महिला समूह संग अन्याय आदि के विरोध में आज शुक्रवार को चंद्रपुर विधानसभा की भाजपा नेत्री श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने बिलासपुर में प्रदर्शन किया ।

महिलाओं का आरोप है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सदस्य शांति का टापू रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार में हर तरफ असुरक्षा महसूस होती है। अपहरण, चाकूबाजी, बलात्कार एवं हत्या जैसी घटनाएं सामान्य हो गई है।

Also read  : https://jandhara24.com/news/125174/due-to-cgpsc-reservation-case-the-order-of-psc-recruitment-exam-stopped/

प्रतिदिन इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है। पूरे प्रदेश में नशे के कारोबार में जिस तेजी से वृद्धि हुई है उसे रोकने कोई कदम नहीं उठाए गए ।

नशे के नाम पैसा मांगने पर पैसा नहीं देने पर पति पत्नी की हत्या करने नहीं चुकता। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए चंद्रपुर विधानसभा की महिलाओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पैसा नहीं है उसे पैसा चाहिए इसलिए नशाखोरी रोकने सरकार कोई कदम नहीं उठाना चाहती।


भाजपा नेत्री श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने कहा कि गंगाजल की सौगंध का भूपेश ने मान नहीं रखा । राज्य की माताएं-बहने शराब से परेशान हैं ।

प्रदेश की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार योजना को बंद कर दिया है, जब तक भूपेश की सरकार रहेगी तब तक प्रदेश में गरीबों का भला नहीं होने वाला।

“हमर बेटी हमर‌ मान” का ढोंग गढ़ने वाली भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की माता- बहनों और बेटियों की सुरक्षा कर पाने में विफल है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं छत्तीसगढ़ में उखाड़ के फेंकने के लिए है ।

इस दौरान चंद्रपुर विधानसभा के सैकड़ों महिलाएं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता महतारी हुंकार रैली में शामिल हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU