Mahesh Navami Festival : महेश नवमी महोत्सव के महाआरती में शामिल हुई विधायक, समाजजनों को दिए बधाई

Mahesh Navami Festival :

Mahesh Navami Festival हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महेश नवमीं

धमतरी – 5156 वीं महेश नवमीं महोत्सव हर्षोल्लास के साथ माहेश्वरी समाज धमतरी के द्वारा मनाया गया, समस्त माहेश्वरी समाज के द्वारा धमतरी के हृदय स्थल घड़ी चौक में भगवान महेश की महाआरती किया गया, जिसमें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सम्मिलित होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना की एवं समाज जनों को महेश नवमी महोत्सव की बधाई दिए।

kharora latest news : 31 मई को खरोरा में श्याम मंदिर का भूमि पूजन और भजन संध्या का आयोजन

विधायक ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव महेश नवमी के शुभ दिन पर पहली बार अपने भक्तों के सामने प्रकट हुए थे। इसलिए यह दिन भगवान शिव को समर्पित है, यह महोत्सव भगवान शिव की परम भक्ति का प्रतीक है क्योंकि उन्हें सुख और समृद्धि का अग्रदूत माना जाता है, महोत्सव को भगवान शिव और देवी पार्वती के प्रति अत्यंत समर्पण और विश्वास के साथ सभी मनाते हैं।

साहू ने आगे कहा कि शिव के प्रति अपना प्रेम और भक्ति दिखाने के लिए अपने समुदाय का नाम भगवान महेश के नाम पर माहेश्वरी समुदाय रखा, इसलिए यह माना जाता है कि भगवान शिव समुदाय के पूर्वजों के रक्षक थे। समस्त माहेश्वरी समाज के बंधुजनों वह माताओं को महेश नवमी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं यह महोत्सव सबके जीवन में सुख समृद्धि के साथ उज्जवल भविष्य लाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU