(Mahashivratri Festival) महाशिवरात्रि महोत्सव में निकलेगी विशाल शिव बारात व किया जाएगा 108 जोड़ो द्वारा रुद्राभिषेक

(Mahashivratri Festival)

राजकुमार मल

(Mahashivratri Festival) महाशिवरात्रि महोत्सव में निकलेगी विशाल शिव बारात 

 

(Mahashivratri Festival) भाटापारा – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जय भोले कांवरिया संघ द्वारा नगर में विभिन्न धार्मिक आयोजन रखे गए है जिसमे संध्या 5 बजे महासती मंदिर से विशाल शिव बारात निकाली जाएगी जो गोविंद चौक,आजाद चौक,जय स्तम्भ चौक,राम सप्ताह चौक होते हुए संजय वार्ड मारवाड़ी कुंआ स्थित शिव मंदिर तक जावेगी जहां भगवान शंकर सहित शिव परिवार की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा !

(Mahashivratri Festival) शिव बारात की तैयारी जय भोले कांवरिया संघ व शिव भक्तों द्वारा व्यापक रूप से की जा रही है नगर की सामाजिक ,धार्मिक,राजनीतिक व व्यापारिक संस्थाओ के द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार बनवाये जा रहे है एवं उनके द्वारा बारात में सम्मलित श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई है !

ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि महोत्सव पर जय भोले कांवरिया संघ द्वारा निकाली जाने वाली शिव बारात अपने आप मे अनूठी रहती है जिसमे हर वर्ष अलग अलग ज्योतिर्लिंग की झांकी विशेष आस्था का केंद्र रहती है जिसे फूलों से सुसज्जित रथ पर विराजित कर रंगीन लाइटों से सजाया जाता है दूसरे रथ पर विशेष रूप से श्रृंगारित भगवान शंकर दूल्हे के रूप में विष्णु जी, ब्रह्मा जी,नन्दी भृंगी सहित विभिन्न वेश भूषा में बाराती के रूप में सजे पात्रों की जीवन्त झांकी अनायास ही मन को मोहित करती है ।

(Mahashivratri Festival) बारात के सामने ग्रामीण क्षेत्रों से आई मानस मंडलियां संकीर्तन करते हुए व मध्य में नगर की भजन मंडलियों द्वारा भजन गायन व नृत्य करते भक्तों का समूह बारात की शोभा को और बढ़ाते है ।

बारात के उपरांत 108 जोड़ों द्वारा भगवान शंकर के पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है जिसके पूजन सामग्री की सारी व्यवस्था संघ के द्वारा की जाती है इस वर्ष अभिषेक का कार्यक्रम नव निर्मित दादी मन्दिर नवल धाम में रात्रि 8=30 बजे से आरम्भ होगा जिसे विद्धवान आचार्यों द्वारा संपादित कराया जाएगा अभिषेक में पुरुष वर्गो से सफेद व महिलाओं से लाल या पीले वस्त्र पहनकर आने का अनुरोध संघ द्वारा किया गया है !

(Mahashivratri Festival) भगवान शंकर की बारात में नगर से समस्त सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक, व्यापारिक संगठन सहित सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध जय भोले कांवरिया संघ द्वारा किया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU