(Mahashivratri Festival) प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि महोत्सव

(Mahashivratri Festival)

उमेश कुमार डहरिया

(Mahashivratri Festival) प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पाली में महाशिवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया


(Mahashivratri Festival) कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पाली केराझरिया स्थित शाखा के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(Mahashivratri Festival) इस अवसर पर मंचस्थ अतिथि के रूप में बालिका छात्रावास की अधीक्षका रामेश्वरी राज, थाना प्रभारी राजीव, मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच केराझरिया सत्यनारायण पैकरा उपस्थित रहे।

वहीं ब्रम्हाकुमारी संस्था की ओर से ब्रम्हाकुमारी कोरबा की संचालिका राजयोगिनी तपस्वीनी ब्रम्हाकुमारी रुकमणी दीदी, बिंदु बहन उपस्थित रहीं

(Mahashivratri Festival) कार्यक्रम की शुरुवात में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। आदिवासी बालिका छात्रावास की बच्चियों के द्वारा कार्यक्रम के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया गया

ब्रम्हाकुमारी विद्या बहन के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के आध्यात्मिक रहस्यों से सभा में उपस्थित सर्वजनों को रूबरू करवाया गया। साथ ही प्रेरणादायी कहानी के माध्यम से लोगों को शिवरात्रि के अवसर पर उनकी कमी कमजोरीयों को परमात्मा शिव पर अर्पित करने हेतु प्रेरित किया गया।

ब्रम्हाकुमारी बिंदु दीदी के द्वारा सरपंच केराझरिया को संस्था हेतु करवाए गये भवन निर्माण कार्य में निमित्त बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

रामेश्वरी छात्रावास अधिक्षिका ने अपने उदबोधन में कहा गया की हमें अपने जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान, योग को शामिल करना चाहिए जिससे की हम सेल्फ एनालिसिस कर अपनी कमी कमजोरीयों को खुद से अलग कर खुशहाल जीवन जी सकें।

सरपंच केराझरिया सत्य नारायण पैंकरा के द्वारा संस्था द्वारा मानव कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की, आगे उन्होंने कहा की हमसे जो कुछ भी सम्भव था वह हमने करने का प्रयास किया।

हमें इस बात की ख़ुशी है की ब्रह्माकुमारीज की एक शाखा हमारे ग्राम केराझरिया में खुली जिससे स्थानीय लोगों के मानसिक शशक्तिकरण में योगदान मिलेगा क्षेत्रवासीयों की आध्यात्मिक उन्नति हो सकेगी।

हमारा इस संस्था को इसी तरह स्वागत सदैव सपोर्ट बना रहेगा चाहे हम पद में रहें ना रहे। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील किये की संस्था से जुड़कर स्व परिवर्तन का मार्ग प्राप्त कर स्व उन्नति करें।

तत्पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा केक काटकर परमात्मा शिव की 87 वीं त्रिमूर्ति जयंती मनाई गईं साथ ही अतिथियों के नेतृत्व में एवं सभा में उपस्थित सर्व जनों के उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। महाशिवरात्रि महोत्सव के इस पावन अवसर पर ध्वजा रोहण उपरांत अपनी अपनी कमी कमजोरीयों को परमात्मा शिव को अर्पित करने का संकल्प लिया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों को स्मृति स्वरुप स्लोगन फ्रेम साथ ही टोली (प्रसाद) भेंट किया गया। जिसके उपरांत ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले समस्त अतिथिगणों एवं आमजनों को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को ब्रम्हा भोज करवाया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU