(Mahashivratri) महाशिवरात्रि पर पिनकापार में मानस गान प्रतियोगिता आयोजित

(Mahashivratri)

(Mahashivratri) पिनकापार में महाशिवरात्रि पर मानस गान प्रतियोगिता आयोजित

(Mahashivratri) राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिनकापार में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकाल युवा समिति, महिला समूह समिति के संयुक्त तत्वाधान में मानस गायन का आयोजन किया गया।

(Mahashivratri) जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता शांति बाई सरपंच एवं विशेष अतिथि कांता प्रसाद साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छुरिया, गीता यादव ग्राम पटेल, हेतराम साहू वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री भाटिया ने देवों के देव महादेव महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने मानस गायन का कार्यक्रम रख के आज इस ग्राम को अयोध्या धाम बना दिया, वैसे तो प्रत्येक महीने शिवरात्रि आती है, लेकिन महाशिवरात्रि साल में एक ही बार आती है, इसे आप और हम सभी महापर्व महाशिवरात्रि के रूप में मनाते है।

आप सभी के ऊपर देवों के देव महादेव, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनुकंपा और आशीर्वाद सदैव बनी रहे, यही मैं कामना करता हूं।

(Mahashivratri)  आप सभी ने अपने ग्राम के पावन मानस मंच पर और अपने ग्राम में स्थान और आशीर्वाद दिया, इसके आप सभी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।

(Mahashivratri)  उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमला बाई, अनूप, बिलास गंधर्व, कलेश कुंजाम, रेणुका बाई यादव, उतरा बाई, नगीना बाई यादव, उस्मा बाई, फगनी बाई, मनसा राम, दरबार यादव, लाल दास साहू, विवेद यादव, ललित कुंजाम, मनहरन यादव, महाकाल युवा समिति के सदस्य, महिला समूह समिति के सदस्य एवं पिनकापार के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU