(Mahashivratri) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निकलेगी विशाल शिव बारात सज गए शिवालय

(Mahashivratri)

राजकुमार मल

(Mahashivratri) भगवान शंकर का रुद्राभिषेक, व्यापक स्तर पर तैयारी

 

(Mahashivratri) भाटापारा – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में विशेष सजावट की गई है और पूरा वातावरण शिवमय हो चुका है भाटापारा शहर में जय भोले कांवरिया संघ द्वारा शाम 5 बजे महासती मन्दिर से विशाल शिव बारात निकाली जायेगी जो नगर भ्रमण कर मारवाड़ी कुंआ शिव मंदिर तक जायेगी ततपश्चात नवल धाम दादी मन्दिर में 108 जोड़ों द्वारा भगवान शंकर का रुद्राभिषेक विद्धवान आचार्य जनों के द्वारा संपादित कराया जायेगा जिसकी तैयारी व्यापक स्तर पर की गई है ।

(Mahashivratri) वही महाकाल युवा समिति के द्वारा प्रसिद्ध खप्पर बाबा शिव मंदिर से दोपहर 1 बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो कैलाश धाम तक जाएगी जहां संध्या भंडारे का आयोजन रखा गया है खप्पर बाबा शिव मंदिर व कैलाश धाम में शिवरात्रि पर मड़ई मेला का आयोजन रहता है जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है मारवाड़ी कुंआ शिवमंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता है एवं अष्ट प्रहर की पूजा व अभिषेक किया जाता है !

(Mahashivratri) सिद्धबाबा मंदिर,बड़े हनुमान मंदिर स्थित शिवालय,मंडीश्वर महादेव कृषि उपज मंडी, पटपर,नयापारा,लोकोत्सव मैदान के सामने शिवालय,रेल्वे स्टेशन के सामने कुंदन भवन स्थित शिवालय,नगर पालिका स्थित महाकाल मंदिर,नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, मातादेवालय मन्दिर,सहित विभिन्न कालोनियों, वार्डों,व घरों में स्थापित शिव मन्दिरों में विशेष सजावट की गई है जहां पूरे दिन शिव भक्त भगवान शंकर का अभिषेक व पूजन करेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU