(civic action) सफलता पूवर्क सम्पन्न बीएसएफ के सिविक एक्शन कार्यक्रम,देखिये Video

(civic action)  सिविक एक्शन कार्यक्रम में बीएसएफ के 30 वीं बटालियन द्वारा बांटी गई सामग्री

(civic action)  पखांजुर !  बीएसएफ 30 वीं बटालियन द्वारा ग्रामीणों के दिलों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने व मुख्य धारा में शामिल करने कोयलीबेड़ा में नागरिक सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(civic action)  इसमें कोयलीबेड़ा, तुरसानी, मरकरनार, कसतूरा, जुंगरा, खुटगांव, गुट्टाकचार व जिरमतराई के 200 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए,वही दूसरी ग्रामवासियों को मुख्य धारा में शामिल होने हेतु एक पहल के तौर पर ग्राम दुत्ता (कांकेर) में “नागरिक सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गुडामेडा, बडपारा, केशोकुडी, कागवरस एवं दुत्ता के लगभग 300 ग्रामवासी लाभांवित हुए।

(civic action)   कार्यक्रम तहत युवाओं के क्रिकेट को लेकर रुझान को देखते हुए क्रिकेट कीट का वितरण किया। इसके साथ ही फुटबॉल जर्सी, छाता, सफेद बॉर्ड, मार्कर एवं डस्टर भी वितरण किया गया। ग्रामवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोगी सामान का वितरण किया गया जिनमे मुख्यतः मछरदानी, बर्तन, वाटर फिल्टर सोलर लाईट, फुटबॉल जर्सी, सफेद बोर्ड मार्कर इत्यादि गाँव के नागरीकों एवं स्कूल के बच्चों को वितरण किया गया।

(civic action)   कार्यक्रम के उपरांत ग्रामवासियों ने 30 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की काफी सराहना व प्रसंशा की साथ ही आभार व्यक्त किया तथा सुझाव भी दिया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए।

इस कार्यक्रम को रमेश राम, कमाण्डेन्ट,ऋषि कुमार उप कमाण्डेट नरेन्द्र गाछी, सहा० कमाण्डेन्ट द्वितीय कमान अधिकारी कमल यादव, उप कमांडेंट तेमसुसेंग पी आदि उपस्थित थे। एवं अन्य कार्मिको की उपस्थिति में सफलता पूवर्क सम्पन्न किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU