Mahasamund News : शिक्षा विभाग में गड़बड़ी….

 Mahasamund News : शिक्षा विभाग में गड़बड़ी….

शिक्षा विभाग में गड़बड़ी
संवाददाता- जयदेव सिंह महासमुंद
दिनांक- 25-08-23

 Mahasamund News :  शिक्षा विभाग में कैसे नियमों को ताक पर रख अपने चहेतों को मनचाहा स्कूल देने का खेल खेला जा रहा है, इसकी बानगी महासमुंद जिले में देखने को मिल रही है । जी हां , एक तरफ शिक्षक के अभाव में जहां जिले के स्कूलों में तालाबंदी आम बात हो चुकी है ,वही शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शासन के नियमों को दर किनार करते हुए अपना खुद का नियम चलाते हुए एक स्कूल में दो – दो प्रधान पाठक की नियुक्ति

Telangana latest news : तेलंगाना में भूकंप के झटके , रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6

 Mahasamund News : कर दे रहे है, और उपर से नीचे तक मिले अधिकारी गलत होना जानते हुए भी नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए गलत आदेश का क्रियान्वयन करा कर अपने आप को पाक साफ बता रहे है।देखिये ये रिपोर्ट—-

आप अपने टी वी स्क्रीन पर जो स्कूल देख रहे है दरअसल ये महासमुंद मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या शाला तुमगांव है । जहां कक्षा पहली से लेकर पाचंवी तक के 86 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते है । इन बच्चों को पढ़ाने के लिए शासन ने बकायदा एक प्रधान पाठक व तीन सहायक शिक्षक पदस्थ कर रखा है। यहां की प्रधान पाठक करमता भाण्डेकर की नियुक्ति वर्ष 1998 में हुई है,

और ये मई 2024 में सेवानिवृत्त होंगी, लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारी नियमों को दर किनार करते हुए अपने चहेतों को लाभ देते हुए जून 2023 को परसराम साहू को दूसरे प्रधान पाठक के रुप में पदस्थ कर दिया और परसराम साहू ज्वाइन कर अपनी सेवा देने के साथ बकायदा वेतन भी ले रहे है । शासन के नियमानुसार एक स्कूल में दो प्रधान पाठक की नियुक्ति नही की जा सकती। पहले से प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ प्रधानपाठिका गलत मानते हुए अधिकारी के आदेशों का पालन करने की बात कह रही है ।

Fraud in government school : नवा रायपुर स्थित शासकीय प्रयास विद्यालय में प्रवेश के नाम पर ठगी

बाईट- करमता भाण्डेकर- पहले से नियुक्त प्रधान पाठक – शासकीय प्राथमिक कन्या शाला तुमगांव

इस पूरे मामले में नये प्रधान पाठक का सेलरी निकालने वाले लेखापाल का कहना है कि नियम के अनुसार नियुक्ति नही की जा सकती और न ही सेलरी वहा से निकाली जा सकती है, लेकिन अधिकारी का आदेश है तो पालन किया जा रहा है।

बाईट- कमलेश चन्द्राकर – लेखापाल – ब्लाक शिक्षा कार्यालय

दूसरे प्रधान पाठक का कहना है कि ऐसा आदेश मेरा ही नही औरों का भी हुआ है सेवानिवृत्त के प्रत्याशा में किया गया है।

बाईट- 03- परसराम साहू- दूसरे नव नियुक्त प्रधान पाठक

शिक्षा विभाग ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि जिसे सोच कर किसी को भी हैरान कर सकता है। दरअसल महासमुंद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश जारी होने के एक सप्ताह पहले 23 जून 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी के हवाले से पदोन्नत परसराम साहू को बागबाहरा विकासखण्ड के खम्हारमुडा शासकीय प्राथमिक शाला से तुमगांव के शासकीय प्राथमिक

कन्या शाला के लिए प्रधान पाठक का कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया था। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने 30 जून 2023 को बागबाहरा विकासखण्ड के खम्हारमुडा से सरायपाली विकासखण्ड चारभाठा के शासकीय प्राथमिक शाला में पदांकित का आदेश जारी किया था,

फिर उसी आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी ने संशोधित आदेश जारी कर प्रधान पाठक परसराम साहू को तुमगांव शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में नियुक्त कर दिया था। जहां ब्लाक शिक्षा अधिकारी उपर के आदेश का पालन करने की बात कह रहे है, वही जिला शिक्षा अधिकारी कुछ भी कहने से बच रही हैं।

बाईट- 04- लीलाधर सिन्हा- ब्लाक शिक्षा अधिकारी

बाईट- 05- मीता मुखर्जी – जिला शिक्षा अधिकारी

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में ये कोई पहला मामला नही है। इसके पहले भी अपने चहेतों को नियमों के विरुद्ध उपकृत करने का खेला जाता रहा है। देखना होगा कि ये मामला उजागर होने के बाद आखिर क्या कार्यवाही होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU